6 राज्यों में फसल बीमा कराने की तारीख बढ़ी, केसीसी धारकों के लिए 25 अगस्त तक का मौका

केंद्र सरकार ने केसीसी धारक किसानों के लिए फसल बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अगस्त 2024 कर दी है। पहले यह तिथि 16 अगस्त थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 6 राज्यों त्रिपुरा, असम, कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु, और पुडुचेरी के लिए भी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 कर दी गई है

6 राज्यों में फसल बीमा कराने की तारीख बढ़ी, केसीसी धारकों के लिए 25 अगस्त तक का मौका

केंद्र सरकार ने केसीसी (कृषि क्रेडिट कार्ड) धारक किसानों के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब किसान अपनी फसल का बीमा 25 अगस्त 2024 तक करा सकते हैं। पहले यह तिथि 16 अगस्त थी, लेकिन बड़ी संख्या में किसानों के रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं होने के कारण सरकार ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा की गई है। सरकार ने किसानों को उनकी खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है, ताकि वे संभावित फसली जोखिमों से बेहतर तरीके से सुरक्षित रह सकें। आधिकारिक बयान में किसानों से अपील की गई है कि वे 25 अगस्त तक अपनी खरीफ फसलों का बीमा करवा लें और इस अवसर को न चूकें। 

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 6 राज्यों त्रिपुरा, असम, कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु, और पुडुचेरी के लिए भी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इन राज्यों के किसान अब 31 अगस्त 2024 तक योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जबकि पहले अंतिम तिथि 16 अगस्त थी। यह फैसला उन किसानों को राहत देने के लिए किया गया है जो समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे। 

फसल बीमा कराने के लिए किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं। इसके अलावा, पीएम फसल बीमा योजना की वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!