सी-2 लागत का डेढ़ गुना एमएसपी क्यों जरूरी जानिये डॉ. आर.एस. परोदा का तर्क
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पूर्व डायरेक्टर जनरल (डीजी) और ट्रस्ट फॉर ए़डवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (TAAS) के चेयरमैन पद्मभूषण डॉ. आर.एस. परोदा का मानना है कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का निर्धारण सी-2 लागत का डेढ़ गुणा होना चाहिए। रूरल वॉयस के साथ एक लंबे विडियो इंटरव्यू में एमएसपी के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।
देश के सबसे प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिकों और नीति निर्धारकों में शुमार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पूर्व डायरेक्टर जनरल (डीजी) और ट्रस्ट फॉर ए़डवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (TAAS) के चेयरमैन पद्मभूषण डॉ. आर.एस. परोदा का मानना है कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का निर्धारण सी-2 लागत का डेढ़ गुणा होना चाहिए। रूरल वॉयस के साथ एक लंबे विडियो इंटरव्यू में एमएसपी के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। डॉ. परोदा ने इस जवाब में राष्ट्रीय किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की एमएसपी निर्धारण के लिए की गई सिफारिश का भी जिक्र किया है। साथ ही अपनी राय के पक्ष में मजबूत तर्क दिये हैं। डॉ. परोदा के एमएसपी पर जवाब और उसके लिए उनके तर्क को आप रूरल वॉयस के साथ उनके इंटरव्यू के विडियो के इस विशेष हिस्से में देख सकते हैं।