रबी सीजन की 77 फीसदी बुवाई पूरी, गेहूं का क्षेत्र बढ़ा, सरसों की बुवाई पिछड़ी

कृषि मंत्रालय के अनुसार, 6 दिसंबर तक 493.62 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की बुवाई हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि से 1.51 फीसदी अधिक है। गेहूं की बुवाई का रकबा 2.28 प्रतिशत बढ़कर 239.49 लाख हेक्टेयर पहुंच गया, जबकि सरसों का रकबा 4.29 प्रतिशत घटकर 81.07 लाख हेक्टेयर रहा है।

रबी सीजन की 77 फीसदी बुवाई पूरी, गेहूं का क्षेत्र बढ़ा, सरसों की बुवाई पिछड़ी

देश में रबी सीजन की लगभग 77 फीसदी से अधिक बुवाई पूरी हो चुकी है। धीमी शुरुआत के बाद रबी बुवाई ने जोर पकड़ा है। कृषि मंत्रालय के अनुसार, 6 दिसंबर तक 493.62 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि से 1.51 फीसदी अधिक है। गेहूं की बुवाई का रकबा 2.28 प्रतिशत बढ़कर 239.49 लाख हेक्टेयर पहुंच गया, जबकि सरसों का रकबा 4.29 प्रतिशत घटकर 81.07 लाख हेक्टेयर रहा है।

गेहूं के दाम एमएसपी से अधिक होने के कारण किसानों का रुझान गेहूं की तरफ बढ़ता दिख रहा है जबकि तिलहन की तरफ रुझान घटा है। देश में रबी बुवाई का सामान्य क्षेत्र 635.6 लाख हेक्टेयर है। सर्दियों में बढ़ती ठंड के साथ ही रबी सीजन की बाकी बची बुवाई भी आने वाले दो-तीन सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है। फिलहाल रबी बुवाई की स्थिति संतोषजनक मानी जा सकती है।    

दलहन का रकबा 4.28 फीसदी बढ़ा

इस रबी सीजन में 6 दिसंबर तक दलहन का रकबा 4.28 फीसदी बढ़कर 120.65 लाख हेक्टेयर हो गया। इसमें सबसे ज्यादा 86.09 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में चने की बुवाई हुई है जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.14 फीसदी अधिक है। मसूर का रकबा 1.72 फीसदी बढ़कर 14.75 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। रबी की दलहन फसलों में मूंग की बुवाई में 50 फीसदी और उड़द की बुवाई में 14.66 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

तिलहन फसलों बुवाई 4.34 फीसदी पिछड़ी

रबी सीजन में 6 दिसंबर तक तिलहन फसलों की बुवाई का क्षेत्र पिछले की साल इसी अवधि के मुकाबले 4.34 फीसदी घटकर 86.52 लाख हेक्टेयर रह गया। सरसों के क्षेत्र में 4.29 फीसदी की गिरावट आई जबकि मूंगफली का रकबा 7.97 फीसदी घटकर 2.31 लाख हेक्टेयर है। तिल की बुवाई करीब 45 फीसदी घटकर 6 हजार हेक्टेयर रह गई है जबकि अलसी का क्षेत्र करीब 7 फीसदी घटकर 2.11 लाख हेक्टेयर रह गया है। 

तिलहन फसलों का क्षेत्र घटने से खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भरता की कोशिशों को झटका लग सकता है। सोयाबीन और सरसों जैसी तिलहन फसलों के दाम गिरने से किसान अन्य फसलों का रुख कर रहे हैं। हालांकि, बुवाई में अभी समय बचा है और आने वाले दिनों में बुवाई के आंकड़े सुधर सकते हैं।       

मोटे अनाजों की बुवाई मामूली बढ़ी

श्री अन्न व मोटे अनाजों की बुवाई का क्षेत्र 1.97 फीसदी बढ़कर 35.77 लाख हेक्टेयर रहा है जिसमें सबसे ज्यादा 5.79 फीसदी की बढ़ोतरी ज्वार की बुवाई के क्षेत्र में हुई है। ज्वार का रकबा 19.38 लाख हेक्टेयर है। मक्का की बुवाई पिछले साल से मामूली अधिक 10.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई जबकि जौ की बुवाई के क्षेत्र में 7.98 फीसदी की कमी आई है। बाजरे का रकबा भी करीब 9 फीसदी कम है।

जलवायु संकट के बीच रबी फसलों की बुवाई का क्षेत्र बढ़ना अच्छा संकेत है। लेकिन तिलहन की बुवाई पिछड़ना चिंताजनक है। जिस तरह रबी सीजन की शुरुआत में कम ठंड पड़ी, उसका असर फसलों की पैदावार पर भी पड़ सकता है। आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। 

Progress of sowing area coverage under Rabi crops till 6 Dec. 2024

(Area in lakh hectares)

S. No. Crops Normal Rabi Area (DES) Area Sown

Difference

(in lakh ha)

Difference  (%)
2024-25 2023-24
1 Wheat 312.35 239.49 234.15 5.34 2.28
2 Rice 42.02 11.19 10.93 0.26 2.38
3 Pulses 140.44 120.65 115.7 4.95 4.28
a Gram 100.99 86.09 80.35 5.74 7.14
b Lentil 15.13 14.75 14.5 0.25 1.72
c Fieldpea 6.5 8.09 8.14 -0.05 -0.61
d Kulthi 1.98 2.42 3.06 -0.64 -20.92
e Urdbean 6.15 2.91 3.41 -0.5 -14.66
f Moongbean 1.44 0.36 0.72 -0.36 -50.00
g Lathyrus 2.79 2.65 2.9 -0.25 -8.62
h Other Pulses 5.46 3.36 2.62 0.74 28.24
4 Shri Anna & Coarse cereals 53.82 35.77 35.08 0.69 1.97
a Jowar 24.37 19.38 18.32 1.06 5.79
b Bajra 0.92 0.1 0.11 -0.01 -9.09
c Ragi 0.68 0.45 0.45 0 0.00
d Small Millets 0.11 0.13 0 0.13  
e Maize 22.11 10.07 10.05 0.02 0.20
f Barley 5.63 5.65 6.14 -0.49 -7.98
5 Oilseeds 86.97 86.52 90.45 -3.93 -4.34
a Rapeseed & Mustard 79.16 81.07 84.7 -3.63 -4.29
b Groundnut 3.82 2.31 2.51 -0.2 -7.97
c Safflower 0.72 0.52 0.49 0.03 6.12
d Sunflower 0.76 0.27 0.21 0.06 28.57
e Sesamum 0.58 0.06 0.11 -0.05 -45.45
f Linseed 1.93 2.11 2.27 -0.16 -7.05
g Other Oilseeds 0 0.17 0.16 0.01 6.25
  Total Crops 635.6 493.62 486.3 7.32 1.51

Subscribe here to get interesting stuff and updates!