मदर डेयरी ने प्रोटीन-रिच उत्पादों के क्षेत्र में कदम रखा, लॉन्च किया ‘प्रोमिल्क’

मदर डेयरी ने ‘प्रो’ रेंज के तहत 30 फीसदी अधिक प्रोटीन वाला 'प्रोमिल्क' बाजार में उतारा है।

मदर डेयरी ने प्रोटीन-रिच उत्पादों के क्षेत्र में कदम रखा, लॉन्च किया ‘प्रोमिल्क’

भारत की अग्रणी डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने अपने उत्पादों की ‘प्रो’ रेंज लॉन्च करते हुए प्रोटीन-रिच उत्पादों के क्षेत्र में कदम रखने का ऐलान किया है। इस सेगमेंट में मदर डेयरी का पहला उत्पाद उच्च-प्रोटीन युक्त प्रोमिल्क’ है जिसे रोजमर्रा के उपभोग के लिए तैयार किया गया है।

इस अवसर पर मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा, “आज की तेज-रफ्तार जिंदगी में संतुलित आहार बनाए रखना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, जिसमें प्रोटीन संपूर्ण स्वास्थ्य का एक आधारभूत तत्व है। हालांकि, अध्ययनों से पता चलता है कि 70-80% भारतीय अपनी दैनिक प्रोटीन आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाते, जबकि प्रोटीन कई रूपों में उपलब्ध है। मदर डेयरी ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ‘प्रो’ रेंज के तहत ऐसे उत्पाद तैयार किए हैं जो रोजमर्रा की जीवनशैली में सहज रूप से शामिल किए जा सकते हैं।”

मदर डेयरी की ‘प्रो’ रेंज के तहत पेश किया गया पहला उत्पाद प्रोमिल्क एक पॉली पैक दूध है जिसे सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा दैनिक उपभोग के लिए तैयार किया गया है। इसमें 30% अधिक प्रोटीन (40 ग्राम प्रति लीटर) और अधिक कैल्शियम, विटामिन ए व डी है। कंपनी के अनुसार, प्रोमिल्क आसानी से पचने योग्य और स्वाद में बेहतरीन है। यह दही, छाछ, चाय और कॉफी बनाने के लिए भी अच्छा है। 

मदर डेयरी ‘प्रो’ रेंज का विस्तार करते हुए जल्द ही पनीर और दही (पाउच एवं सेट दही) जैसे अन्य प्रोटीन-समृद्ध डेयरी उत्पाद भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह पहल उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करने के मद्देनजर की जा रही है। 

मनीष बंदलिश का कहना है कि हम अपने प्रोटीन-आधारित पोर्टफोलियो को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं और जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए प्रोटीन-युक्त पनीर, दही और अन्य डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराएंगे।

प्रोमिल्क को चरणबद्ध तरीके से एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में मदर डेयरी के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनलों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही, उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कंपनी एक विस्तृत मार्केटिंग अभियान भी शुरू करने जा रही है। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!