महिंद्रा ट्रैक्टर्स और एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, जानें मई महीने में कैसी रही परफॉर्मेंस

महिंद्रा ट्रैक्टर्स और एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, जानें मई महीने में कैसी रही परफॉर्मेंस
महिंद्रा ट्रैक्टर्स और एस्कॉर्ट्स कुबोटा

जून महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही ट्रैक्टर उद्योग से जुड़ी कई कंपनियों ने मई 2024 में हुई बिक्री के आंकड़ें सार्वजनिक कर दिए हैं। मई महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी करने वाली इन कंपनियों में भारत की शीर्ष ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स और एस्कॉर्ट्स कुबोटा शामिल हैं। आइए आपको इन कंपनियों की मई महीने की सेल्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की बिक्री बढ़ी

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। मई 2024 में कंपनी की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है। जहां, घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कंपनी ने निर्यात बिक्री में 85 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में मई 2024 में कुल  35,237 ट्रैक्टर्स बेचे हैं। जबकि, पिछले साल मई महीने में बिक्री  33,113 यूनिट्स थी। इस हिसाब से देखें तो घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कई गई है। 

वहीं, बात अगर निर्यात बिक्री की करें तो कंपनी ने यहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने मई 2024 में 1872 ट्रैक्टर्स को भारत से बाहर बेचा है। जबकि, पिछले साल ये आंकड़ा 1013 यूनिट्स था। इस हिसाब से कंपनी ने निर्यात बिक्री में 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स सेल्स (मई 2024)
वित्त वर्ष 2025 वित्त वर्ष 2024 % परिवर्तन
घरेलू 35237 33113 6%
निर्यात 1872 1013 85%
कुल  37109 34126 9%

ट्रैक्टर की डिमांड बढ़ने की संभावना 

कंपनी के प्रदर्शन पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, के प्रेसिडेंट एग्रीकल्चरल इंप्लीमेंट्स, हेमंत सिक्का ने एक बयान भी जारी किया है। हेमंत सिक्का ने कहा, "हमने मई 2024 के दौरान घरेलू बाजार में 35237 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 6% की वृद्धि है। केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय पर आगमन और सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान ने किसानों की जमीनी भावनाओं में सुधार किया है। खरीफ फसलों के लिए भूमि तैयारी गतिविधियां समय पर शुरू होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले महीनों में ट्रैक्टरों की मांग बढ़ने की संभावना है। निर्यात बाजार में अमेरिका को ओजेए निर्यात के दम पर, हमने 1872 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 85% की वृद्धि है।"

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री घटी 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने भी अपनी मई महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में कंपनी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। कंपनी ने मई 2024 में पिछले साल के मुकाबले कम ट्रैक्टर बेचे हैं। जिस वजह से कंपनी की सेल्स में गिरावट आई है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात बिक्री) में  6.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने मई 2024 में कुल 8,612 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि मई 2023 में 9,167 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा सेल्स (मई 2024)
वित्त वर्ष 2025 वित्त वर्ष 2024 % परिवर्तन
घरेलू 8232 8704 -5.4%
निर्यात 380 463 -17.9%
कुल  8612 9167 -6.1%

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की घरेलू बिक्री में 5.4 प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 17.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने मई 2024 में घरेलू बाजार में 8,232 ट्रैक्टर बेचे हैं। जबिक, पिछले साल मई महीने में कंपनी ने 8,704 ट्रैक्टर बेचे थे। इसी तरह निर्यात बिक्री में भी कंपनी ने गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने मई 2024 में 380 ट्रैक्टरों को निर्यात किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 463 ट्रैक्टर्स को भारत से बाहर बेचा था। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!