रबी सीजन के लिए आईएआरआई से प्राप्त करें गेहूं की उन्नत किस्मों के बीज, ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुकिंग
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा), नई दिल्ली आगामी रबी सीजन 2024-25 के लिए किसानों को गेहूं की 8 उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध करवा रहा है। 3 से 9 अक्टूबर तक यह बीज देशभर के किसानों के लिए उपलब्ध होंगे। किसानों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी गई है
आगामी रबी सीजन (2024-25) को ध्यान में रखते हुए पूसा अनुसंधान, नई दिल्ली, किसानों के लिए गेहूं की उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध करवा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी किसान भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा, आईसीएआर नई दिल्ली) में आकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। यह बीज 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे। देश के किसी भी राज्य के किसान यहां आकर इन बीजों को प्राप्त कर सकते हैं।
किसानों के लिए इस बार गेहूं की आठ किस्मों के बीज उपलब्ध होंगे, जिसमें एचडी 3271, एचडी3298, एचडी3406, एचडी3226, एचडी3369, और एचडी3059 शामिल है। जिनका प्रत्येक 40 किलो का बैग 2000 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, नई किस्में एचडी 3385 और एचडी 3386 भी उपलब्ध हैं, जिनका 10 किलो का पैक 500 रुपये में दिया जाएगा। नई किस्मों के बीज प्रति किसान 10 किलो तक ही मिलेंगे, जबकि बाकी किस्मों का बीज भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। यह बीज पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर वितरित किया जाएगा।
किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था की गई है। हालांकि, एचडी 3385 और एचडी 3386 की बुकिंग ऑनलाइन नहीं की जा सकती, बाकी सभी किस्मों के लिए किसान दिए गए लिंक पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं: https://pusabeej.iari.res.in/register.php https://pusabeej.iari.res.in/register.php। बीज से संबंधित या किसी अन्य कृषि जानकारी के लिए किसान इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 01125841670, 01125841039, और टोल-फ्री नंबर 1800118989।