इन सीटों पर सबसे बड़े और कम अंतर से हुई हार-जीत, जानें किसका कितना मार्जिन रहा
लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का नया रिकॉर्ड बना है। असम की धुबरी सीटे से कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने इस चुनाव में 10 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की है। वहीं, महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर जीत का मार्जिन सबसे कम रहा।
लोकसभा चुनाव 2024: सात चरणों तक चले लोकसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार (4 जून) को घोषित हो चुके हैं। परिणाम कई उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर लाया तो कई उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा। किसी ने बहुत ही कम मार्जिन से जैसे तैसे जीत दर्ज की तो किसी ने अपने नाम रिकॉर्ड ही बना डाला। आइए आपको ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने बड़े और बेहद की कम अंतर से इस चुनाव में जीत दर्ज की।
रकीबुल हुसैन
लोकसभा चुनाव 2024 में अगर सबसे बड़े 'विजेता' का खिताब किसी को जाएगा, तो वह हैं असम की धुबरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन। जिन्होंने बड़े अंतर से जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने तमाम बड़े नेताओं को इस मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। रकीबुल हुसैन ने इस सीट पर 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, रकीबुल हुसैन ने 10,12,476 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 14,71,885 वोट प्राप्त हुए।
शंकर लालवानी
सबसे बड़ी जीत वाले उम्मीदवार की लिस्ट में दूसरा नाम मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी का है। उन्होंने भी 10 लाख से ज्यादा के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शंकर लालवानी ने 10,08,077 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी है। उन्होंने 12,26,751 वोट के साथ इस चुनाव में जीत दर्ज की है। बता दें कि इस सीट पर इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गया था। जिसके बाद कांग्रेस ने जनता से 'नोटा' को वोट देने की अपील की थी। कांग्रेस की इस अपील का असर भी देखने को मिला। इंदौर सीट पर दो लाख से अधिक लोगों ने नोटा पर वोट दिया।
शिवराज सिंह चौहान
विजेताओं की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने इस सीट पर धमाकेदार जीत हासिल की है। शिवराज ने कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी प्रताप भानु शर्मा को 8 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है। शिवराज सिंह चौहान ने 11,16,460 वोट हासिल किए हैं, जबकि कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को 2,95,052 मत प्राप्त हुए।
सीआर पाटिल
गुजरात की नवसारी सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीआर पाटिल भी बड़े अंतर से चुनाव जीतने वालों में शामिल हैं। उन्होंने 7 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उन्हें कुल 10,31,065 वोट प्राप्त हुए। जबकि, उन्होंने 7,73,551 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
रविन्द्र दत्ताराम वायकर
इस चुनाव में महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर जीत का मार्जिन सबसे कम रहा। जहां, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) उम्मीदवार रविन्द्र दत्ताराम वायकर ने बेहद की कम अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अमोल गजानन कीर्तिकर को सिर्फ 48 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, रविन्द्र दत्ताराम वायकर ने 4,52,644 वोटों से जीत दर्ज की। जबकि, अमोल गजानन कीर्तिकर को कुल 4,52,596 प्राप्त हुए।