कृषि नलकूपों पर लोड बढ़ा सकेंगे हरियाणा के किसान, 1 जुलाई के शुरू होगा आवेदन

हरियाणा के किसान 1 जुलाई से ट्यूबवेल पर लोड बढ़ाने के लिए आवेदन कर पाएंगे। राज्य सरकार ने किसानों को लोड बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

कृषि नलकूपों पर लोड बढ़ा सकेंगे हरियाणा के किसान, 1 जुलाई के शुरू होगा आवेदन

हरियाणा के किसान अब कृषि नलकूपों (ट्यूबवेल) पर लोड बढ़ा सकेंगे। राज्य सरकार ने किसानों को लोड बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 1 जुलाई, 2024 से किसान आवेदन कर पाएंगे। अगले महीने से खरीफ सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में किसानों को सिंचाई के दौरान कोई परेशानी न हो, इसलिए गुरुवार, 27 जून को हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कृषि नलकूपों पर लोड बढ़ाने के लिए किसानों को राज्य सरकार के कृषि पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 15 जुलाई, 2024 अंतिम तिथि तय की गई है। 

इसके अलावा, बैठक में एक ट्यूबवेल फेल होने के बाद दूसरा ट्यूबवेल लगाने के लिए सौर ऊर्जा की शर्त को भी समाप्त कर दिया गया है। अब यदि कोई किसान दूसरा ट्यूबवेल लगाता है तो उसे पहले के कनेक्शन पर ही बिजली आपूर्ति की अनुमति होगी। इससे पहले नियम यह था कि दूसरा ट्यूबवेल लगाने पर सौर ऊर्जा से ही ट्यूबवेल को कनेक्शन दिया जाएगा। 

हरियाणा ट्यूबवेल योजना

बता दें कि हरियाणा सरकार किसानों के लिए ट्यूबवेल योजना चला रही है। यह राज्य सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों को कृषि कार्यों के लिए पानी की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को ट्यूबवेल लगाने के लिए वित्तीय सहायता, सब्सिडी, और अन्य तकनीकी सहायता प्रदान करती है। किसान हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.agriharyana.gov.in/ पर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि अधिकारी का कृषि विज्ञान केंद्र पर संपर्क करें।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!