पूर्व नाबार्ड प्रमुख डॉ. हर्ष भानवाला एचडीएफसी बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. हर्ष कुमार भानवाला को कंपनी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने का ऐलान किया है। नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर कंपनी के निदेशक मंडल ने तीन साल के लिए डॉ. भानवाला की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. हर्ष कुमार भानवाला को कंपनी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने का ऐलान किया है। नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर कंपनी के निदेशक मंडल ने तीन साल के लिए डॉ. भानवाला की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसके लिए अब शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। डॉ. भानवाला का कार्यकाल 24 जनवरी, 2024 से 24 जनवरी 2027 तक रहेगा। यह जानकारी एचडीएफसी बैंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से दी है।
रूरल फाइनेंस और एग्रीकल्चर सेक्टर में लंबा अनुभव रखने वाले डॉ. हर्ष भानवाला नाबार्ड के बाद नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन रहे। इससे पहले वे इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IIFCL) के चेयरमैन व एमडी, IL&FS वाटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और दिल्ली राज्य सहकारी बैंक के एमडी रह चुके हैं। साथ ही वेंचर कैपिटल फंड ओम्नीवोर पार्टनर्स के सीनियर एडवाइजर हैं। पिछले साल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) ने उन्हें अपने गवर्निंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया था। एनडीआरआई, करनाल से ग्रेजुएट और आईआईएम-अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट भानवाला के पास विकास वित्त, ग्रामीण विकास और कृषि से जुड़े वेंचर्स को बढ़ावा देने में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। वे आईआईएम, रोहतक समेत कई संस्थाओं के बोर्ड में शामिल हैं।