हरियाणा में कांग्रेस देगी एमएसपी की कानूनी गारंटी, जातिगत सर्वे सहित 7 गारंटियों का ऐलान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये हमारे 'सात वादे, पक्के इरादे' हैं। सरकार आते ही हम इन वादों को जरूर पूरा करेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सात गारंटियों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, जातिगत सर्वेक्षण कराने, महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये, युवाओं के लिए दो लाख पक्की भर्ती, गरीबों को 100 गज का प्लाट और हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।
बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा चुनाव के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में सात गारंटियों की घोषणा की गई। कांग्रेस का विस्तृत घोषणा पत्र जल्द ही चंडीगढ़ में जारी किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये हमारे 'सात वादे, पक्के इरादे' हैं। सरकार आते ही हम इन वादों को जरूर पूरा करेंगे। हमने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी का वादा किया है। किसान आंदोलन में शहीद किसानों की याद में हरियाणा में एक स्मारक बनाएंगे और उनके बच्चों को नौकरी भी देंगे।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा के हर तबके के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 10 वर्षों में जो हरियाणा पिछड़ गया है उसे फिर से विकास की पटरी पर लेकर आएंगे और अपने वायदों के हर एक शब्द को पूरा करेंगे। गौरतलब है कि एमएसपी की कानूनी गांरटी की मांग किसान आंदोलनों की प्रमुख मांग बन चुकी है। कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों में एमएसपी गारंटी की मांग को शामिल कर इस मुद्दे को बल दिया है।
कांग्रेस ने महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को 6,000 रुपये मासिक पेंशन और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के अलावा हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया। पिछड़ों के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने, गरीबों को 3.5 लाख रुपये की लागत से दो कमरों का मकान और किसानों को तत्काल फसल मुआवजा देने का वादा भी कांग्रेस ने सात गारंटियों के तहत किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 10 साल में हरियाणा को जिस तरह बर्बाद किया है, उसे कांग्रेस पार्टी ठीक करने का काम करेगी। हरियाणा आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और अराजकता से घिरा हुआ है। राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का काम किया। लेकिन पीएम मोदी जनता के बीच नहीं जाते हैं, वह सिर्फ चुनिंदा लोगों से मिलते हैं।