एमपी के किसानों को लुभाने का भाजपा ने भी चला दांव, 2700 रुपये में गेहूं और 3100 रुपये में धान की खरीद, घोषणा-पत्र के ये हैं 15 बड़े वादे
सियासी रूप से अहम माने जाने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों ने वोटरों, खासकर किसानों को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगा रखी है। दोनों पार्टियों के चुनावी घोषण-पत्र में इसकी झलक साफ दिखाई पड़ती है। भाजपा ने शनिवार को अपना घोषणा-पत्र जारी करते हुए 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीद का वादा किया है। साथ ही कहा है कि किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे।
सियासी रूप से अहम माने जाने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों ने वोटरों, खासकर किसानों को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगा रखी है। दोनों पार्टियों के चुनावी घोषण-पत्र में इसकी झलक साफ दिखाई पड़ती है। भाजपा ने शनिवार को अपना घोषणा-पत्र जारी करते हुए 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीद का वादा किया है। साथ ही कहा है कि किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे।
इससे पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में 2600 रुपये पर गेहूं और 2500 रुपये क्विंटल पर धान खरीदने और 2 लाख रुपये का कर्ज माफ करने का वादा किया था। इसके अलावा, 5 हॉर्स पावर तक के सिंचाई पंप के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने का भी कांग्रेस ने वादा किया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना है, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा-पत्र जारी किया। पार्टी ने इसे संकल्प-पत्र नाम दिया है, जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र को वचन-पत्र नाम दिया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित प्रदेश भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि बीजेपी घोषणा-पत्र को अपना रोडमैप मानती है।
संकल्प-पत्र के 15 बड़े वादे
- गेहूं 2700 रुपये और धान 3100 रुपये क्विंटल पर खरीदेगी भाजपा सरकार
- किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे
- तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक मिलेंगे 4000 रुपये
- 5 साल तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन, चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल और चीनी देने का भी वादा
- लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर और पक्का मकान दिया जाएगा
- लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल 2 लाख रुपये देंगे
- गरिब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और गरीब छात्रों के लिए 12वीं तक की शिक्षा फ्री।
- 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे
- रीवा और सिंगरौली में बनेंगे एयरपोर्ट
- ग्वालियर और जबलपुर में भी बनेंगे मेट्रो
- हर एसटी ब्लॉक में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
- आदिवासी कल्याण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का होगा आवंटन
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।
- प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर
- 6 नए एक्सप्रेस वे का होगा निर्माण- विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ के निर्माण का वादा