कृभको ने सत्येन्द्र नारायण सिंह को सहकारिता शिरोमणि और सेंथिल कुमार को सहकारिता विभूषण पुरस्कार दिया

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने 2023-24 के सहकारिता पुरस्कार के तहत बिहार के सत्येन्द्र नारायण सिंह को सहकारिता शिरोमणि और तमिलनाडु के वी.के.एस.के. सेंथिल कुमार को सहकारिता विभूषण पुरस्कार दिया है। इनकी सेवाओं ने सहकारी क्षेत्र में किसानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाया है, जिसके लिए गुरुवार को इन्हें सम्मानित किया गया

कृभको ने सत्येन्द्र नारायण सिंह को सहकारिता शिरोमणि और सेंथिल कुमार को सहकारिता विभूषण पुरस्कार दिया
कृभको के अध्यक्ष डॉ. चंद्र पाल सिंह से पुरस्कार ग्रहण करते हुए सत्येन्द्र नारायण सिंह

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने सामाजिक, सहकारी और कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दो प्रतिष्ठित सहकारी संचालकों को पुरस्कृत किया है। कृभको की नई दिल्ली में 12 सितंबर को आयोजित 44वीं सालाना आम सभा (एजीएम) में वर्ष 2023-24 के लिए बिहार के सत्येन्द्र नारायण सिंह को सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार और तमिलनाडु के वी. के.एस.के. सेंथिल कुमार को सहकारिता विभूषण पुरस्कार दिया।

कृभको सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित सत्येन्द्र नारायण सिंह बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं। कृभको द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह बिहार सहकारी आंदोलन के एक प्रतिष्ठित मार्गदर्शक हैं। सहकारी विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में उनकी व्यापक सेवा के माध्यम से स्पष्ट होती है। उन्होंने 2003 से 2011 तक बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में सेवा की और वर्तमान में केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।

उनका सहकारी क्षेत्र में योगदान पिछले कई दशकों से जारी है, और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई), बिहार राज्य औद्योगिक सहकारी संघ और बिहार राज्य वित्त निगम जैसे संगठनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी सेवाओं ने सहकारी आंदोलन को मजबूत किया और ग्रामीण विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को आज सराहा जा रहा है। 


कृभको के अध्यक्ष डॉ. चंद्र पाल सिंह से पुरस्कार ग्रहण करते हुए वी. के. एस. के. सेंथिल कुमार

1990 के दशक से सहकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं सेंथिल कुमार 

तमिलनाडु के कोयंबटूर के वी. के. एस. के. सेंथिल कुमार 1990 के दशक से ही सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की और मानव संसाधन (एचआर) में एमबीए किया। 1996 से 2001 तक थुडियालुर कोऑपरेटिव एग्रीकल्चरल सर्विसेज लिमिटेड के उपाध्यक्ष और निदेशक के रूप में कार्य किया। उनकी नेतृत्व क्षमता ने उन्हें सहकारी क्षेत्र में शीघ्र ही एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया। 2022 से वह कोयंबटूर जिला कृषि उत्पादन पहल के सक्रिय सदस्य हैं और अपने क्षेत्र में कृषि और सहकारी सेवाओं को निरंतर मजबूत कर रहे हैं। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!