सहकार से स्वरोजगार और स्वरोजगार से आत्मनिर्भर पर विश्वास करना होगा: दिलीपभाई संघानी
एनसीयूआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी का कहना है कि माननीय प्रधान मंत्री के सपनों को जल्द से जल्द साकार करने के लिए हमें सहकार से स्वरोजगार और स्वरोजगार से आत्मनिर्भर पर विश्वास करना होगा।
एनसीयूआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी का कहना है कि माननीय प्रधान मंत्री के सपनों को जल्द से जल्द साकार करने के लिए हमें सहकार से स्वरोजगार और स्वरोजगार से आत्मनिर्भर पर विश्वास करना होगा। सहकारिता आय बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगी और जिससे भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा। नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनसीडीसी) ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में नेशनल कोआपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी के स्वागत के लिए मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एनसीडीसी के देश भर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और बैंकाक स्थित एनईडीएसी कार्यालय के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
दिलीपभाई संघानी का स्वागत करते हुए एनसीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार नायक ने कहा कि दिलीपभाई एनसीडीसी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। वह इसकी जनरल काउंसिल के सदस्य के रूप में, देश में सहकारी बैंकों के शीर्ष निकाय एनएएफएससीओबी के अध्यक्ष के रूप में साथ ही जीयूजेसीएएमओएसएल के अध्यक्ष के रूप में और नाफेड के पूर्व अध्यक्ष के रूप में सहकारिता में अपना योगदान देते रहे हैं। वह इफको के उपाध्यक्ष हैं और देश भर के सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। एनसीडीसी को हमेशा उनका सहयोग मिलता रहा है।
इस अवसर पर दिलीप संघानी ने कहा कि एनसीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार नायक के नेतृत्व में एनसीडीसी की टीम ने ईमानदार प्रयासों से एनसीडीसी को देश में सहकारी समितियों के लिए एक प्रमुख विकास वित्तीय संस्थान बना दिया है। उन्होंने कहा कि अब मेरे एनसीयूआई के अध्यक्ष के रूप में आने से एनसीडीसी के साथ संबंधों में एक नया आयाम जुड़ गया है।
उन्होंने नवंबर 2018 में एनईडीएसी की दिल्ली में हुई जनरल एसेंबली का जिक्र करते हुए कहा कि उससे दो दिन से सत्र में एशिया पेसिफिक क्षेत्र में सहकारिता को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया। उसी के परिणाम के रूप में अक्तूबर 2019 में पहला इंडिया इंटरनेशनल कोआपरेटिव ट्रेड फेयर आयोजित किया गया। उन्होंने ट्रेड फेयर की सफलता में शानदार भूमिका के लिए एनसीडीसी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनसीयूआई के अध्यक्ष के नाते मेरा प्रयास होगा कि सरकार की योजनाओं में सहकारिता क्षेत्र की केंद्रीय भूमिका जिससे वह नई ऊंचाई हासिल कर सकें।
सहकारिता क्षेत्र देश की आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। वह प्रगति में एक बदलाव के अदृष्य एजेंट के रूप में काम करता रहा है लेकिन जनमानस के बीच उसे सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की तरह पहचान नहीं मिली है। देश के कृषि उत्पादन, उत्पादकता और खाद्य सुरक्षा प्रबंधन मेंं सहकारिता क्षेत्र की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। पहले से मौजूद सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने और न्यू जेनरेशन कोआपरिटिव बनाने के प्रयास कृषि क्षेत्र की कई तरह की मौजूदा समस्याओं का निदान करने वाले कदम साबित होंगे। इसके साथ ही न्यू जेनरेशन कोआपरेटिव से महिलाओं और युवाओं को जोड़कर कौशल और प्रोफेशनलिज्म को बढ़ावा देकर बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकते हैं।