नेफेड मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन
देश के प्रमुख सहकारी संघ भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने अपने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
देश के प्रमुख सहकारी संघ भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने अपने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
नेफेड ने एक बयान में कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया गया और विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह में अपर प्रबंध निदेशक (हिंदी) संतोष कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को हिंदी को बढ़ावा देने और दैनिक कार्यालयी कार्य में हिंदी को शामिल करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा संघ एक किसान हितैषी संगठन होने के नाते भी कृषक समुदाय से जुड़ना आवश्यक हो जाता है जो केवल हिंदी भाषा के माध्यम से संभव हो सकता है। इसलिए भी हमें अधिकतर संचार हिंदी में करने चाहिए क्योंकि पूरे भारत में अधिकतर लोग हिंदी समझते हैं।
नेफेड सरकारी योजनाओं को सीधे किसानों तक पहुंचाने के लिए एक अग्रणी एजेंसी के तौर पर कार्य करता है जो किसान हितैषी गतिविधियों के माध्यम से किसानों से जुड़ा हुआ है। नेफेड हमेशा सरकार के निर्देशों को तत्परता से पूरा करता है जिसमें किसानों से दलहन-तिलहन एवं खाद्यान्नों की खरीद करना शामिल है। नेफेड सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएसएस एवं पीएसएफ आदि के तहत किसानों से कृषि उपज की खरीद करता है जिससे उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार होता है।
नेफेड की योजनाएं किसान से जवान तक जुड़ी हुई है क्योंकि नेफेड किसानों से खाद्यान्न, दलहन, तिलहन आदि कृषि उपजों की खरीद करके सेना एवं अर्धसैनिक बलों को आपूर्ति करता है। इसके अलावा नेफेड विभिन्न राज्य सरकारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए कृषि उत्पादों की आपूर्ति करता है। नेफेड हमेशा से ही सभी सरकारी निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अग्रसर रहते हुए अपने कार्य में निरंतर उन्नति कर रहा है।