चीनी मंडी अगले साल फरवरी में शुगर एवं एथेनॉल पर बड़ा कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा
चीनी और संबद्ध उद्योगों से संबंधित न्यूज एवं नेटवर्किंग पोर्टल 'चीनी मंडी' अगले साल 1-2 फरवरी को नई दिल्ली में "शुगर एंड एथनॉल इंडिया कांफ्रेंस (एसईआईसी) 2024" का आयोजन कर रहा है। एसईआईसी का यह लगातार तीसरा सम्मेलन है। इस कांफ्रेंस का टैग लाइन है- "इस बार कुछ हटके"।
चीनी और संबद्ध उद्योगों से संबंधित न्यूज एवं नेटवर्किंग पोर्टल 'चीनी मंडी' अगले साल 1-2 फरवरी को नई दिल्ली में "शुगर एंड एथनॉल इंडिया कांफ्रेंस (एसईआईसी) 2024" का आयोजन कर रहा है। एसईआईसी का यह लगातार तीसरा सम्मेलन है। इस कांफ्रेंस का टैग लाइन है- "इस बार कुछ हटके"।
चीनी मंडी ने एक बयान में कहा है कि इस बार कांफ्रेंस के साथ-साथ 'शुगर एंड एथनॉल इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2024 का भी आयोजन किया जाएगा। इस कांफ्रेंस में चीनी एवं एथनॉल निर्माताओं एवं उसके संघों-संगठनों को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, भारत द्वारा ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस का नेतृत्व किए जाने के कारण यह कांफ्रेंस अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा। स्वदेशी चीनी उद्योग देश के जैव ईंधन एजेंडा में काफी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह दो दिवसीय कांफ्रेंस फरवरी 2024 में आयोजित होगा और तब तक 2023-24 के चालू मार्केटिंग सीजन में चीनी के घरेलू उत्पादन की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी।
चीनी मंडी के सह संस्थापक एवं सीईओ उप्पल शाह के मुताबिक, इस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्रियों, उच्च अधिकारियों, अंतर्राष्ट्रीय एवं स्वदेशी चीनी उद्योग के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं तथा वैज्ञानिकों की मौजूदगी होगी। इससे पूरे उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र को चीनी के वर्तमान एवं भविष्य के परिदृश्य को परखने का बेहतरीन मौका मिलेगा।