यूपीः भाजपा का किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, बोरवेल के लिए ग्रांट का वादा
घोषणा पत्र में कहा गया है कि गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। हालांकि यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहले कर चुके हैं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान होने से चंद घंटे पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया गया है। इसमें किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के साथ-साथ बोरवेल तथा ट्यूबवेल लगाने और तालाब विकसित करने के लिए ग्रांट देने की बात कही गई है। मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा पत्र जारी किया।
कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी की मांग कर रहे हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में एमएसपी पर गेहूं और धान खरीदने का वादा किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों में भुगतान को लेकर नाराजगी है। इसे देखते हुए घोषणा पत्र में कहा गया है कि गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। हालांकि यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहले कर चुके हैं।
घोषणापत्र में लव जिहाद कानून तोड़ने वालों को 10 साल की कैद और एक लाख रुपए जुर्माना लगाने का नियम बनाने का वादा है। प्रदेश में 18 डिवीजन हैं और हर डिवीजन में एंटी करप्शन इकाई स्थापित करने का वादा भी किया गया है। अयोध्या में, जहां राम मंदिर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, वहां भगवान राम पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही गई है। बुजुर्ग संतों, पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण योजनाएं लागू करने के लिए एक बोर्ड का भी गठन किया जाएगा
भाजपा के घोषणा पत्र में देवबंद में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर की स्थापना और मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एटीएस सेंटर स्थापित करने का वादा है। साथ ही इसमें कहा गया है कि गुंडों और अपराधियों के खिलाफ उनकी सरकार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
कुछ वादे महिलाओं के नाम पर भी किए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली के मौके पर दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, 60 साल से अधिक उम्र की वृद्धाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा तथा रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी देने का वादा है। सभी सार्वजनिक जगहों और शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनके अलावा महिलाओं के लिए अलग से 3000 थाने खोले जाएंगे। मिशन पिंक टॉयलेट लॉन्च करने की बात भी घोषणा पत्र में है। सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के लिए बनने वाले इस टॉयलेट पर 1000 करोड़ रुपए खर्च करने का वादा है।
पार्टी ने घोषणा पत्र में यह वादा भी किया है कि अगले पांच वर्षों के दौरान उसकी सरकार प्रदेश में 10 लाख करोड़ पर निवेश आकर्षित करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर एक योजना चलाई जाएगी। इसके तहत सभी गांवों में में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। इसमें रोड कनेक्टिविटी, ड्रेनेज सिस्टम, बस स्टॉप, सोलर स्ट्रीट लाइट और इंटरनेट कनेक्टिविटी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में जिन सीटों पर मतदान होना है वहां लोध समुदाय की अच्छी संख्या है। कल्याण सिंह इसी समुदाय के नेता थे।
पार्टी ने अगली बार सरकार बनाने पर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और विधवा स्त्रियों के लिए पेंशन की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा किया है। कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूरों को मुफ्त में जीवन बीमा की सुविधा देने और उनके बच्चों को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त में कराने जैसे वादे भी किए गए हैं। पार्टी ने पहले रविवार को घोषणा पत्र जारी करने की योजना बनाई थी। लेकिन उस दिन लता मंगेशकर का निधन हो जाने के चलते कार्यक्रम टाल दिया था। घोषणा पत्र में उनके नाम पर लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स अकादमी खोलने का वादा किया गया है।