हरियाणा में भाजपा बहुमत की ओर, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया देरी का आरोप
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट करने में देरी का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। चुनाव आयुक्तों को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि सुबह 9 से 11 बजे के बीच पिछले दो घंटों में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजों को अपडेट करने में 'अस्पष्ट देरी' हुई है
तमाम अनुमानों के उलट हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है। दोपहर 5 बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 48 सीटों पर आगे थी जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। तीन सीटों पर निर्दलीय आगे हैं जबकि इनेलो दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आप, जेजेपी और बीएसपी का खाता भी नहीं खुला है।
सुबह शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को एक तरफा जीत मिलती दिख रही थी लेकिन 10 बजे के बाद भाजपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। इस तरह भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट करने में देरी का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। चुनाव आयुक्तों को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि सुबह 9 से 11 बजे के बीच पिछले दो घंटों में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजों को अपडेट करने में 'अस्पष्ट देरी' हुई है। रमेश ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि अपने अधिकारियों को वेबसाइट पर सही और सटीक आंकड़े अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करें, ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण बयानों का तुरंत मुकाबला किया जा सके।
Here is my letter to @ECISVEEP on the inordinate and unacceptable delay in updating trends in the Haryana assembly elections pic.twitter.com/Lvq747seTz
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा, "लोक सभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है?”