बिजनेस की संभावना की तलाश में ऑस्ट्रेलियाई डिजिटेक ट्रेड मिशन ने किया भारत दौरा

ऑस्ट्रेलियाई डिजिटेक ट्रेड मिशन के 19-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 18 से 22 नवंबर 2024 के बीच भारत का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया की अत्याधुनिक तकनीकी समाधान क्षमताओं को यहां प्रदर्शित करना था। ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश आयोग (Austrade) की तरफ से आयोजित इस मिशन ने बेंगलुरु और चेन्नई में भारतीय उद्योग जगत के लीडर्स के साथ संभावित सहयोग की संभावनाओं पर बात की।

बिजनेस की संभावना की तलाश में ऑस्ट्रेलियाई डिजिटेक ट्रेड मिशन ने किया भारत दौरा

ऑस्ट्रेलियाई डिजिटेक ट्रेड मिशन के 19-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 18 से 22 नवंबर 2024 के बीच भारत का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया की अत्याधुनिक तकनीकी समाधान क्षमताओं को यहां प्रदर्शित करना था। ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश आयोग (Austrade) की तरफ से आयोजित इस मिशन ने बेंगलुरु और चेन्नई में भारतीय उद्योग जगत के लीडर्स के साथ संभावित सहयोग की संभावनाओं पर बात की। यह व्यापार मिशन सेंटर फॉर ऑस्ट्रेलिया-इंडिया रिलेशंस (CAIR), विदेश मामले और व्यापार विभाग (DFAT), इन्वेस्टमेंट न्यू साउथ वेल्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने 27वें बेंगलुरु टेक समिट 2024 में कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लिया, जिसका आयोजन कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और बायोटेक विभाग ने किया। ऑस्ट्रेलियाई डिजिटेक मिशन ने समिट के ऑस्ट्रेलिया पवेलियन में अपनी पेशकश का प्रदर्शन किया।  

बेंगलुरु समिट में मेलबर्न की नेक्स्ट एक्सआर और बेंगलुरु की एसीसीपीएल ने भारतीय युवाओं के लिए एआर/वीआर आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। नेक्स्ट एक्सआर ने दिल्ली स्थित जायन टेक्नोलॉजीज के साथ रणनीतिक साझेदारी की। यह भारत में उनका डिलीवरी चैनल पार्टनर होगा। न्यू साउथ वेल्स की रेस्मेड ने स्लीप एपनिया के उपचार के लिए अपना नया उत्पाद एयरसेंस 11 लॉन्च किया। 

चेन्नई में दो दिवसीय दौरे के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने साइट विजिट की और बिजनेस बैठकों में भाग लिया। ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने तमिलनाडु टेक्नोलॉजी (iTNT) हब की तरफ से आयोजित एक गोलमेज चर्चा में भी हिस्सा लिया, जिसे तमिलनाडु के आईटी और डिजिटल सर्विसेज मंत्री पी.टी. राजन ने संबोधित किया। इस चर्चा ने मिशन को तमिलनाडु सरकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, फिनटेक और मेडटेक जैसे क्षेत्रों में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी अपनाने की पहल को समझने और ऑस्ट्रेलिया की तकनीकी क्षमता को साझा करने का अवसर दिया।  

ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश आयोग के दक्षिण एशिया व्यापार और निवेश आयुक्त अब्दुल एकराम ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया के अत्याधुनिक इनोवेशन और गहन तकनीकी विशेषज्ञता को प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं। इस मिशन के माध्यम से हम भारतीय तकनीकी लीडर्स, उद्यमियों और उद्योग के हितधारकों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के नए अवसर तलाश रहे हैं।"  

Subscribe here to get interesting stuff and updates!