सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री 14.69 फीसदी बढ़ी, महिंद्रा, जॉन डियर समेत इन कंपनियों की सेल में इजाफा
सितंबर 2024 में ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री 14.69 फीसदी बढ़ी है। देश में सितंबर महीने में कुल 62,542 ट्रैक्टर बेचे गए जबकि पिछले साल इसी महीने 54,529 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। सितंबर में महिंद्रा, स्वराज, जॉन डियर समेत अन्य कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री सितंबर 2024 में 17.12 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने सितंबर में 14,762 ट्रैक्टर बेचे, जबकि सितंबर 2023 में यह आंकड़ा 12,604 यूनिट था। महिंद्रा की स्वराज डिविजन की बिक्री में 11.67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने सितंबर में 11,011 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल 9,860 ट्रैक्टर बेचे थे। सोनालीका ट्रैक्टर्स की बिक्री में 14.94 फीसदी की वद्धि हुई है। कंपनी ने सिंतबर में 8,116 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल कंपनी ने इसी महीने 7,061 ट्रैक्टर बेचे थे।
इसी तरह, जॉन डियर की बिक्री 28.29 फसदी बढ़ी है। कंपनी ने सितंबर में 4,843 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 3,775 ट्रैक्टरों से अधिक है। सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) की बिक्री भी सितंबर में बढ़ी है। कंपनी ने सितंबर में 2,525 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 1,901 ट्रैक्टरों के मुकाबले ज्यादा है।
टैफे लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स, आयशर, सीएनएच इंडस्ट्रियल, और कुबोटा जैसी कंपनियों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। टैफे ने सितंबर 2024 में 7,285 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल यह संख्या 6,869 यूनिट थी। एस्कॉर्ट्स कुबोटाॉ ने सितंबर में 6,313 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 5,832 ट्रैक्टरों से कम है। सितंबर में आयशर की बिक्री 3,804 यूनिट रही, जबकि पिछले साल कंपनी ने 3,745 ट्रैक्टर बेचे थे। कुबोटा ट्रैक्टर्स ने सितंबर में 1,201 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 919 ट्रैक्टरों के मुकाबले कम है। वहीं, इन कंपनियों के अलावा अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की बिक्री भी बढ़ी है। सितंबर 2024 में अन्य कंपनियों की बिक्री 2,682 यूनिट रही। जबकि, सितंबर 2023 में यह 1,963 यूनिट थी।