अगस्त में ट्रैक्टरों की बिक्री 11.38 फीसदी घटी, जॉन डियर-सोनालीका की सेल में इजाफा

अगस्त के महीने में ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री में 11.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त में कुल 65,478 ट्रैक्टर बिके, जबकि पिछले साल इसी महीने में 73,892 ट्रैक्टर बेचे गए थे। महिंद्रा, स्वराज और टैफे जैसी प्रमुख कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है जबकि सोनालीका और जॉन डियर की बिक्री में इजाफा हुआ है

अगस्त में ट्रैक्टरों की बिक्री 11.38 फीसदी घटी, जॉन डियर-सोनालीका की सेल में इजाफा

अगस्त 2024 में ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री में 11.38 फीसदी की गिरावट आई है। देश में अगस्त महीने में कुल 65,478 ट्रैक्टर बेचे गए जबकि पिछले साल इसी महीने 73,892 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। अगस्त में महिंद्रा, स्वराज, टैफे समेत कई अन्य कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है जबकि सोनालीका और जॉन डियर की बिक्री बढ़ी है। बिक्री में यह गिरावट प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के लिए चिंता का विषय है। खासकर तब जब पिछले कुछ वर्षों में लगातार ट्रैक्टरों की बिक्री घटी है। कमजोर मानसून के कारण पिछले साल भी ट्रैक्टर की बिक्री कम रही थी, हालांकि इस साल सामान्य मानसून की उम्मीद से ट्रैक्टरों की बिक्री में सुधार की संभावना बनी हुई हैं।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अगस्त 2024 में 9.7 फीसदी घटी है। कंपनी ने अगस्त में 16,183 ट्रैक्टर बेचे, जबकि अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 17,929 यूनिट था। हालांकि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 24.72 फीसदी हो गई है। महिंद्रा की स्वराज डिविजन की बिक्री में 8.87 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने अगस्त में 12,221 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल 13,413 ट्रैक्टर बेचे थे। स्वराज की बिक्री भले ही घटी हो, लेकिन बाजार हिस्सेदारी 18.66 फीसदी बढ़ी है। 

टैफे लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स, आयशर, सीएनएच इंडस्ट्रियल, और कुबोटा जैसी कंपनियों की बिक्री में भी गिरावट आई है। टैफे ने अगस्त 2024 में 7,119 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल यह संख्या 9,564 यूनिट थी। एस्कॉर्ट्स ने अगस्त में 5,869 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 7,433 ट्रैक्टरों से कम है। अगस्त में आयशर की बिक्री 4,182 यूनिट रही, जबकि पिछले साल कंपनी ने 4,962 ट्रैक्टर बेचे थे। कुबोटा ट्रैक्टर्स ने अगस्त में 5,869 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 7,433 ट्रैक्टरों के मुकाबले कम है। वहीं, इन कंपनियों के अलावा अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की बिक्री भी कम रही है। अगस्त 2024 में अन्य कंपनियों की बिक्री 2,324 यूनिट रही। जबकि, अगस्त 2023 में यह 3,344 यूनिट थी।

इसके विपरीत, सोनालीका ट्रैक्टर्स की बिक्री में 0.42 फीसदी की मामूली वद्धि हुई है। कंपनी ने अगस्त में 12.97 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 8,495 ट्रैक्टर बेचे। जॉन डियर की बिक्री में भी 15.91 फसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने अगस्त में 5,313 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 4,900 ट्रैक्टरों से अधिक है। सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) की बिक्री भी अगस्त में बढ़ी है। कंपनी ने अगस्त में 2,550 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 2,383 ट्रैक्टरों के मुकाबले ज्यादा है।

ट्रैक्टर कंपनी 

 अगस्त 2024 में बिक्री  अगस्त 2024 में बाजार हिस्सेदारी  अगस्त 2023 में बिक्री  अगस्त 2023 में बाजार हिस्सेदारी 

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड

16,183

    

 24.72%  17,929  24.26%

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (स्वराज

डिवीजन)

  12,221   

  18.66%    13,413  18.15%
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (सोनालिका ट्रैक्टर) 8,495    12.97%  8,458  11.45%
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड  5,869   8.96%  7,433  10.06%
टैफे लिमिटेड 7,119     10.87%    9,564  12.94%
जॉन डीरे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 5,313     8.11%    4,900  6.63%
आयशर ट्रैक्टर्स 4,182   6.39%  4,962      6.72%   

कुबोटा एग्रीकल्चरल मशीनरी इंडिया

प्राइवेट लिमिटेड
1,222   1.87%  1,506    2.04%
अन्य 2,324   3.55%  3,344  4.53%
कुल  65,478   100% 73,892 100%

Subscribe here to get interesting stuff and updates!