स्वराज ट्रैक्टर्स ने 20 लाख उत्पादन का आंकड़ा पार किया, सिर्फ 9 साल में बनाए 10 लाख ट्रैक्टर
स्वराज ट्रैक्टर्स ने 1974 में मोहाली में प्लांट का परिचालन शुरू किया और 2013 में पहले 10 लाख ट्रैक्टर उत्पादन की उपलब्धि हासिल की। अगले 10 लाख ट्रैक्टर का उत्पादन उसने सिर्फ नौ साल में किया है
महिन्द्रा समूह के स्वामित्व वाले स्वराज ट्रैक्टर्स ने 20 लाख ट्रैक्टर बनाने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है। स्वराज ट्रैक्टर्स ने 1974 में मोहाली में प्लांट का परिचालन शुरू किया और 2013 में पहले 10 लाख ट्रैक्टर उत्पादन की उपलब्धि हासिल की। अगले 10 लाख ट्रैक्टर का उत्पादन उसने सिर्फ नौ साल में किया है। स्वराज 15 बीएचपी से 64 बीएचपी तक क्षमता वाले ट्रैक्टर बनाती है और संपूर्ण मशीनीकरण समाधान सुविधा भी प्रदान करती है। बहुउद्देश्यीय समाधान पेश करके स्वराज बागवानी क्षेत्र के मशीनीकरण में अग्रणी प्लेयर बन गई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में स्वराज डिवीजन के सीईओ हरीश चव्हाण ने कंपनी के कर्मचारियों की मौजूदगी में एक विशेष कार्यक्रम में 20 लाखवें ट्रैक्टर को उतारा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने स्वराज ब्रांड की प्रतिष्ठा को घरेलू ट्रैक्टर बाजार में सबसे भरोसेमंद और सबसे तेजी से बढ़ते मजबूत ब्रांडों में से एक बना दिया है।
एमएंडएम लिमिटेड फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने कहा, 20 लाख यूनिट उत्पादन तक पहुंचने की यात्रा हमारे लिए चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रही है। उन्होंने कहा कि हम अधिक कृषि-आधारित समाधान प्रदान करने और मशीनीकरण को सक्षम करने के लिए तत्पर हैं। यह उपलब्धि कृषि को बदलने और जीवन को समृद्ध बनाने के हमारे मिशन को जीने की दिशा में एक और कदम है।
वर्तमान में स्वराज के दो ट्रैक्टर निर्माण संयंत्र हैं। इसकी अपनी फाउंड्री और अनुसंधान एवं विकास संस्थान है। ये सभी पंजाब में स्थित हैं। राज्य में एक और प्लांट आ रहा है।