सोनालीका ने अप्रैल में 11,656 ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री की, बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी
सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल में 11,656 ट्रैक्टर बिक्री के रिकॉर्ड के साथ बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी भी दर्ज की है।
देश के प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका ने वित्त वर्ष 2024-25 की शानदार शुरुआत की है। कंपनी ने अप्रैल में 11,656 ट्रैक्टर बिक्री के रिकॉर्ड के साथ बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी भी दर्ज की है। वित्त वर्ष 2023-24 में सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अब तक की सर्वाधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी। भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट के मामले में सोनालीका नंबर वन ब्रांड है।
सोनालीका के ट्रैक्टर पंजाब के होशियारपुर स्थित विश्व के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड ट्रैक्टर प्लांट में बनाए जाते हैं जहां औसतन हर दो मिनट में एक नया ट्रैक्टर बनता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा ट्रैक्टर बाजार है और सोनालीका ने देश में तीसरे सबसे बड़े ट्रैक्टर ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
अच्छे मानसून से आस
सोनालीका ब्रांड की मालिक कंपनी इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल का कहना है कि सोनालीका ने अप्रैल'24 में कुल 11,656 ट्रैक्टरों की बिक्री के शानदार प्रदर्शन के साथ बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी दर्ज की है। यह हमारे लिए उत्साहजनक है। हमारी उन्नत और हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज ने 15+ लाख किसान परिवारों का भरोसा हासिल किया है।
वित्त वर्ष 2024-25 की संभावनओं के बारे में रमन मित्तल ने बताया कि अल नीनो (El Nino) प्रभाव लगातार कमज़ोर हो रहा है और आने वाले वर्ष में सामान्य से अधिक मानसून की भविष्वाणी के साथ, जलाशयों के तेजी से सामान्य स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। जिससे इस वर्ष के दौरान ट्रैक्टर मांग में बढ़ोतरी हो सकती है। वे किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए नए उत्पाद पेश करते रहेंगे।
क्षमता विस्तार पर जोर
सोनालीका के होशियारपुर प्लांट का विस्तार किया जाएगा। 1300 करोड़ रुपये के निवेश से सोनालीका के होशियारपुर में दो नए प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। इससे कंपनी की वार्षिक क्षमता में एक लाख ट्रैक्टरों की वृद्धि होगी। किसानों का भरोसा बनाने के लिए सोनालीका ट्रैक्टरों पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ट्रैक्टर की कीमतें प्रदर्शित कर दी हैं।
कृषि उपकरणों से ट्रैक्टर तक
शुरुआत में कृषि उपकरण बनाने वाली पंजाब की यह कंपनी जब 1995 में ट्रैक्टर निर्माण के क्षेत्र में उतरी थी और कुछ ही वर्षों में ट्रैक्टर बाजार में अपनी पहचान बना ली। 2018 में सोनालीका ने सालाना एक लाख ट्रैक्टर बेचने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। वित्त वर्ष 2023-24 में सोनालीका ट्रैक्टर्स ने भारतीय ट्रैक्टर बाजार में 15.34 की हिस्सेदारी प्राप्त की थी जो कंपनी के लिए अब तक का सर्वाधिक है। निर्यात में सोनालीका की हिस्सेदारी करीब 34 फीसदी है।