मैग्नस फार्म ने वैश्विक विस्तार के लिए महत्वपूर्ण निवेश हासिल किया
मैग्नस फार्म में हाईब्रो सिक्योरिटीज के एमडी तरुण सिंह ने 3.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह निवेश कंपनी के वैश्विक विस्तार और प्रोडक्ट इनोवेशन में अहम भूमिका निभाएगा।
ताजे फल व सब्जियों के प्रमुख उत्पादक व निर्यातक मैग्नस फार्म फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निवेश हासिल किया है। कंपनी में हाईब्रो सिक्योरिटीज के एमडी तरुण सिंह ने 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह निवेश कंपनी के वैश्विक विस्तार और प्रोडक्ट इनोवेशन में अहम भूमिका निभाएगा। इस साझेदारी में अगले वर्ष के भीतर 3 मिलियन अमरीकी डॉलर के संभावित निवेश की योजना है जो मैग्नस फार्म की दीर्घकालिक सफलता के लिए तरुण सिंह की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह निवेश मैग्नस फार्म के विस्तार में तेजी लाएगा, जिससे वह अपने उत्पादों में विविधता लाएगा और क्षमताओं का विस्तार कर सकेगा। कंपनी एक अत्याधुनिक प्रसंस्कृत खाद्य श्रृंखला विकसित करने जा रही है जिसमें इंडिविजुअली क्विक फ्रोजन (आईक्यूएफ) और रिटॉर्ट उत्पाद शामिल हैं। साथ ही, नई किस्मों के फलों की खेती की जाएगी, जिससे वैश्विक निर्यात क्षमताओं और बाजार में उपस्थिति में तेजी आएगी।
मैग्नस फार्म ने महाराष्ट्र के नासिक, सांगली, सोलापुर, पुणे, उस्मानाबाद और अहमदनगर सहित कई जिलों में 3,000 से अधिक प्रमाणिक उत्पादकों के मजबूत नेटवर्क के साथ यूरोप, ब्रिटेन, रूस, दक्षिण पूर्व एशिया, कनाडा और मध्य पूर्व जैसे प्रमुख बाजारों में मजबूत उपस्थिति बनाई है। इसके जरिए एडेका, नेटो, सुपरनी, एल्डी, लिडल, रीवे और एक्स5 जैसी प्रमुख सुपरमार्केट श्रृंखलाओं को ताजा उपज की आपूर्ति होती है।
तरुण सिंह का कहना है कि मैग्नस फार्म में निवेश करने का उनका निर्णय खाद्य उद्योग की संभावनाओं से उपजा है। मैग्नस फार्म ने अपने वैल्यूएशन, मजबूत नेतृत्व और इनोवेटिव बिजनेस मॉडल से प्रभावित किया। यूरोपीय खाद्य बाजार में अपने अनुभव के साथ वह मैग्नस फार्म को वैश्विक विस्तार में मदद करेंगे।
2020 में स्थापित, मैग्नस फार्म फ्रेश यूरोप, ब्रिटेन, रूस, दक्षिण पूर्व एशिया, कनाडा और मध्य पूर्व सहित प्रमुख बाजारों में ताजे फल व सब्जियों का निर्यात करता है। अपनी स्थापना के बाद से, मैग्नस फार्म ने प्रभावशाली वृद्धि हासिल की है। कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2020-21 में 53 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 150 करोड़ रुपये हो गया।
नए निवेश के बारे में मैग्नस फार्म के संस्थापक और निदेशक लक्ष्मण सावलकर ने कहा, "हम मैग्नस फार्म में एक निवेशक और रणनीतिक भागीदार दोनों के रूप में तरुण सिंह का स्वागत करते हैं। उनका अनुभव और गहरी समझ हमें अपनी विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। मैग्नस फ़ार्म्स वैश्विक निर्यात बाजार में नई ऊंचाइयों को छूते हुए नवाचार को बढ़ावा देने और भारत के कृषि और खाद्य निर्यात क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।”