कृभको और नीदरलैंड की फार्म फ्राइट्स शाहजहांपुर में लगाएंगे हाई-टेक आलू प्रोसेसिंग यूनिट

अत्याधुनिक आलू प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना से शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में सहायता मिलेगी। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति के अनुसार, यह एक सुपर मेगा परियोजना होने जा रही है।

कृभको और नीदरलैंड की फार्म फ्राइट्स शाहजहांपुर में लगाएंगे हाई-टेक आलू प्रोसेसिंग यूनिट

कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको) और नीदरलैंड की अग्रणी आलू प्रोसेसिंग कंपनी फार्म फ्राइट्स ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अत्याधुनिक आलू प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम समझौते (जेवीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर कृभको की ओर से प्रबंध निदेशक एम.आर. शर्मा और फार्म फ्राइट्स की ओर से अध्यक्ष पीटर डी ब्रुइजन ने कृभको के चेयरमैन डॉ. चंद्रपाल सिंह और अन्य बोर्ड सदस्यों की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस परियोजना के तहत नीदरलैंड की विशेष आलू किस्मों जैसे सैंटाना और क्विंटेरा की खेती शाहजहांपुर क्षेत्र में की जाएगी। कृभको और फार्म फ्राइट्स की एक समर्पित टीम इन किस्मों के बीजों की आपूर्ति करेगी और तकनीकी मार्गदर्शन देगी। अत्याधुनिक आलू प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना से शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में सहायता मिलेगी। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति के अनुसार, यह एक सुपर मेगा प्रोजेक्ट होने जा रहा है।

कृभको भारत की अग्रणी उर्वरक सहकारी समितियों में से एक है। कृषको का गुजरात के हजीरा में एक मेगा गैस-आधारित यूरिया संयंत्र है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 23 लाख मीट्रिक टन यूरिया है। कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के माध्यम से उत्तर प्रदेश में एक अन्य गैस-आधारित उर्वरक संयंत्र संचालित किया जाता है, जो सालाना 11 लाख टन यूरिया उत्पादन करने में सक्षम है। कृभको ओमान इंडिया फर्टिलाइजर कंपनी के प्रमुख प्रमोटर में से एक है।

1971 में स्थापित, फार्म फ्राइट्स आलू प्रसंस्करण उद्योग की जानी-मानी कंपनी है। एक निजी स्वामित्व वाली पारिवारिक कंपनी, फार्म फ्राइट्स, आलू फ्राई और अन्य आलू-आधारित उत्पादों के उत्पादन में अग्रणी और दुनिया के 100 से अधिक देशों में अपने उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी सालाना 15 लाख टन से अधिक आलू उगाती है और दुनिया भर में 80 से अधिक प्रकार के फ्राई, आलू स्पेशलिटी और ऐपेटाइज़र की आपूर्ति करती है। 

कृभको और फार्म फ्राइट्स के बीच संयुक्त उद्यम भारत के आलू प्रसंस्करण उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से उत्तर प्रदेश में आलू की खेती के पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे किसानों को बेहतर बीज, उन्नत कृषि तकनीक और सुनिश्चित बाजार पहुंच मिल सकेगी। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!