एआईसी ने स्थापना दिवस पर लॉन्च किया ‘फल सुरक्षा बीमा’

23वें वर्ष में प्रवेश के साथ, एआईसी ने किसानों को कम खर्च में प्रभावी बीमा समाधानों के माध्यम से सशक्त बनाने के मिशन को दोहराया।

एआईसी ने स्थापना दिवस पर लॉन्च किया ‘फल सुरक्षा बीमा’

भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) ने हाल ही में अपना 22वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह से मनाया। इस मौके पर एआईसी ने अपने नये उत्पाद ‘फल सुरक्षा बीमा’ को भी लॉन्च किया, जिसे विशेष रूप से केला और पपीता की फसलों का बीमा करने हेतु तैयार किया गया है। यह उत्पाद किसानों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करता है और फसल सुरक्षा में सुधार लाने के प्रति एआईसी की प्रतिबद्धता का नतीजा है।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय कृषि बीमा कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ. लावण्या आर. मुंडायूर ने किसानों द्वारा एआईसी पर विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "एआईसी में लोगों का विश्वास ही हमें आगे बढने के लिए प्रेरित करता है, इसीलिए हम सदैव भारत के किसानों की भलाई में बेहतरीन उत्पाद बनाने हेतु प्रेरणा मिलती रहती है। 20 से अधिक वर्षों की यात्रा में हमने कई चुनौतियों का सामना किया है और इस दौरान एआईसी ने जबरदस्त विश्वास अर्जित करते हुए कृषि विकास में एक विश्वसनीय संसथान के रूप में पहचान पाई है।”

इस अवसर पर एआईसी की फसल बीमा यात्रा पर एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें कंपनी द्वारा वर्षों में तकनीक-आधारित और किसान-केंद्रित समाधानों के विकास को दिखाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत के कृषि क्षेत्र की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने वाले अभिनव उत्पादों को विकसित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर कंपनी ने अपने व्यापक बीमा उत्पादों की जानकारी भी साझा की। इनमें सम्पूर्ण फसल कवच (SFK), परिणामस्वरूप फसल हानि (CCL), सम्पूर्ण ऋतु कवच (SRK) जैसी योजनाएं शामिल हैं।

“सर्व बीमित ग्राम” पहल 

उद्धघाटन समारोह के दौरान, “सर्बा बीमित ग्राम” कार्यक्रम के तहत 22 गांवों को गोद लेने की घोषणा की गई। इस पहल का उद्देश्य इन गांवों के हर घर को कम से कम एक बीमा पॉलिसी से कवर करना है, जिसमें संपत्ति और पशुधन का बीमा भी शामिल है। यह कदम ग्रामीण समुदायों में बीमा को सुलभ बनाने और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करेगा। 

एआईसी की नई प्रतिबद्धता

भारतीय कृषि बीमा कंपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की प्रमुख कार्यान्वयन एजेंसी है। इसके अलावा, कंपनी कृषि-संबंधी गतिविधियों के लिए सम्पूर्ण पशुधन कवच, सरल कृषि बीमा, झींगा बीमा, सिंचाई प्रणाली बीमा जैसे उत्पाद भी प्रदान करती है। ये उत्पाद किसानों की अनूठी चुनौतियों का समाधान करने और जोखिमों के प्रति उनकी सहनशीलता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

23वें वर्ष में प्रवेश के साथ, एआईसी ने किसानों को कम खर्च में प्रभावी बीमा समाधानों के माध्यम से सशक्त बनाने के मिशन को दोहराया। इस अवसर पर दसरथी सिंह (कार्यकारी निदेशक), ललित खर्बंदा (महाप्रबंधक), के. वी. रमन (महाप्रबंधक), संदीप एस. कर्माकर (महाप्रबंधक) और रोहित सिंघल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!