पांच वर्षों में 1,708 एग्री स्टार्टअप को 122 करोड़ की फंडिंग, जानिए क्या है योजना

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत “नवाचार एवं कृषि उद्यमिता” कार्यक्रम के जरिए पिछले पांच वर्षों में 1,708 एग्री स्टार्टअप को 122.5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की जा चुकी है।

पांच वर्षों में 1,708 एग्री स्टार्टअप को 122 करोड़ की फंडिंग, जानिए क्या है योजना

कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एग्री स्टार्टअप पर काफी जोर दे रही है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत “नवाचार एवं कृषि उद्यमिता” कार्यक्रम के जरिए पिछले पांच वर्षों में 1,708 एग्री स्टार्टअप को 122.5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की जा चुकी है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

कैसे मिलती है फंडिंग

कृषि मंत्रालय वर्ष 2018-19 से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत “नवाचार और कृषि-उद्यमिता” कार्यक्रम चला रहा है। इसका उद्देश्य कृषि और कृषि से जुड़े क्षेत्रों में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत स्टार्टअप को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम के लिए 5 नॉलेज पार्टनर (केपी) और 24 आरकेवीवाई कृषि व्यवसाय इनक्यूबेटर (आर-एबीआई) प्रशिक्षण प्रदान करते हैं और स्टार्टअप को इनक्यूबेट करते हैं।

कार्यक्रम के तहत, पहले चरण में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के स्टार्टअप को आइडिया/प्री सीड स्टेज में 5 लाख रुपये तक और दूसरे चरण यानी सीड स्टेज में 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस फंडिंग का इस्तेमाल प्रोडक्ट, सर्विसेज या प्लेटफार्म शुरू करने और व्यवसाय को बढ़ाने में किया जाता है।

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं: Innovation and Agri-enterpreneurship Programme of Rashtriya Krishi Vikas Yojana (RKVY)

750 करोड़ का एग्रीश्योर फंड

इस वर्ष जुलाई में, भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सहायक कंपनी  NABVENTURES Ltd. के साथ मिलकर ग्रामीण व एग्री स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 750 करोड़ रुपये का ‘एग्री श्योर’ फंड लॉन्च किया था। इस फंड को इनोवेटिव, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन और एग्रीकल्चर में हाई इम्पैक्ट एक्टिविटी को प्रमोट करने के लिए शुरू किया गया है। 

यह फंड श्रेणी II सेबी पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष है जिसकी कुल राशि 750 करोड़ रुपये में भारत सरकार और नाबार्ड द्वारा 250-250 करोड़ रुपये का योगदान है और शेष 250 करोड़ रुपये बैंकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य निजी संस्थाओं से जुटाए जाएंगे। 

एग्रीश्योर स्कीम के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं: Nabventures 

राष्ट्रीय कृषि नवाचार निधि

राष्ट्रीय कृषि नवाचार निधि के जरिए आईसीएआर के संस्थानों में 50 एग्री-बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबीआईसी) के माध्यम से कृषि और इसके संबद्ध क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देता है। ये केंद्र तकनीक और कौशल को अपग्रेड करते हैं। इन स्टार्टअप्स को कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाती है, केवल तकनीकी सहायता दी जाती है।

राष्ट्रीय कृषि नवाचार निधि की अधिक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं: www.naip.icar.gov.in 



 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!