मोदी के बाद योगी भी बोले- आवारा पशुओं से खेत बचाएंगे, प्रियंका बोलीं खुशी है कि पीएम ने कांग्रेस की नीति मानी

आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अवैध बूचड़खाने को पूरी तरह बंद कर दिया है। मैं वादा करता हूं कि हम गोमाता की हत्या नहीं होने देंगे, लेकिन साथ ही साथ किसानों के खेत को भी आवारा पशुओं से बचाएंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गौशाला में बनाई जाएंगी जहां गायों को रखा जाएगा

मोदी के बाद योगी भी बोले- आवारा पशुओं से खेत बचाएंगे, प्रियंका बोलीं खुशी है कि पीएम ने कांग्रेस की नीति मानी
सुल्तानपुर में एक चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में अभी तीन और चरण का मतदान होना बाकी है। बुधवार को अमेठी जिले में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आवारा पशुओं को लेकर चिंता जताई। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसका जिक्र कर चुके हैं। प्रदेश के अनेक जिलों में आवारा पशुओं की समस्या से किसान बुरी तरह परेशान हैं। यह एक अहम चुनावी मुद्दा बना हुआ है। आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अवैध बूचड़खाने को पूरी तरह बंद कर दिया है। मैं वादा करता हूं कि हम गोमाता की हत्या नहीं होने देंगे, लेकिन साथ ही साथ किसानों के खेत को भी आवारा पशुओं से बचाएंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गौशाला में बनाई जाएंगी जहां गायों को रखा जाएगा।

अमेठी में चुनाव प्रचार करतीं प्रियंका गांधी वाड्रा

अमेठी में ही प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां भी आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की तरह योजना लागू की जाएगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने गाय का गोबर खरीदने की विशेष योजना लागू की है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 10 मार्च के बाद भाजपा की सरकार बनने पर आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए नई नीति बनाई जाएगी। इस पर प्रियंका ने कहा कि हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नीति को स्वीकार किया है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों से दो रुपए प्रति किलो की दर से गाय का गोबर खरीदने की योजना चलाई है। शुरू में लोगों ने इस योजना का काफी मजाक उड़ाया था लेकिन धीरे-धीरे लोगों को बात समझ में आई। वे आवारा पशुओं की देखभाल करने लगे और गाय का गोबर सरकार को बेचने लगे। गोबर का इस्तेमाल वर्मी कंपोस्ट, खाद और गोबर गैस बनाने में किया जा रहा है। इस तरह छत्तीसगढ़ सरकार ने आवारा पशुओं की समस्या से सफलतापूर्वक निपट लिया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर न सिर्फ यह योजना उत्तर प्रदेश में भी लागू की जाएगी बल्कि आवारा पशुओं से प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 3000 रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें... आखिर सरकार ने मानी आवारा पशुओं की समस्या की बात, पढ़िए रूरल वॉयस की ग्राउंड रिपोर्ट

https://www.ruralvoice.in/from-the-ground/pm-has-accepted-the-problems-faced-by-farmers-due-to-stray-cattle.html

Subscribe here to get interesting stuff and updates!