हरियाणा में कपास मुआवजे के 65 करोड़ जारी, कृषि यंत्रों के लिए 101 करोड़ का अनुदान
हरियाणा सरकार ने खरीफ 2023 में कपास फसल को हुए नुकसान के लिए प्रभावित 15,314 किसानों को 65 करोड़ रुपये मुआवजा राशि जारी करने का ऐलान किया है।
खरीफ सीजन 2023 के दौरान कपास की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार ने प्रभावित किसानों को 65 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी करने की घोषणा की है। इससे प्रदेश के लगभग 15,314 किसानों को मदद मिलेगी। इसके अलावा 101 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में कृषि यंत्रों की खरीद के लिए जमा करवाई गई है।
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने बताया कि क्लस्टर-दो के सात जिलों अम्बाला, हिसार, गुरुग्राम, जीन्द, करनाल, महेन्द्रगढ़ तथा सोनीपत में कपास की फसल को पिछले साल काफी नुकसान हुआ था। प्रभावित किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने बताया कि खरीफ 2024 के लिए कलस्टर-एक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस बीमा कम्पनी द्वारा बीमा किया जा रहा है जबकि क्लस्टर-दो में एचडीएफसी एर्गो और क्लस्टर-तीन में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी का चयन फसल बीमा करने के लिए किया गया है।
कृषि मंत्री ने किसानों को सलाह दी कि वे अपनी केसीसी में दर्ज फसल को बदलकर नई फसल की जानकारी बैंक शाखा को दें, ताकि सही फसल का बीमा हो सके और क्लेम राशि समय पर मिल सके। जिन किसानों ने बैंकों से फसली ऋण नहीं लिया है, वे सीएससी केंद्रों पर जाकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर जाकर भी अपनी फसलों का बीमा कर सकते हैं।
कृषि यंत्रों के लिए 101 करोड़ रुपये का अनुदान
कृषि मंत्री कंवर पाल ने बताया कि राज्य सरकार पिछले कई वर्षों से फसल अवशेष प्रबंधन हेतु विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिनके तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। वर्तमान में 101 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान के रूप में जमा करवाई गई है।
चालू वित्त वर्ष में राज्य सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की खरीद पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://agriharyana.gov.in पर 4 अगस्त, 2024 तक आमंत्रित किये गये हैं। जो किसान इस योजना में लाभ लेना चाहते है व जल्द से जल्द विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।