मध्य प्रदेश में 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' की 10वीं किस्त जारी

मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' की दसवीं किस्त जारी की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 81 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

मध्य प्रदेश में 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' की 10वीं किस्त जारी

मध्य प्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' की दसवीं किस्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को मंदसौर जिले से प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। 

केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार भी 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' चला रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिए जाते हैं। वर्ष 2024-25 की यह दूसरी किस्त है, जिसके तहत मंगलवार को किसानों के खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। इससे पहले राज्य सरकार ने 5 जुलाई को इस वर्ष की पहली किस्त जारी की थी।

'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' का लाभ उन किसानों को मिलता है जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं और जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। खास बात यह है कि यह लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जो पहले से 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' में पंजीकृत हैं। इससे किसानों को दोगुना लाभ मिलता है। 6 हजार रुपये किसानों को 'पीएम किसान सम्मान निधि' के तहत मिलते हैं जबकि 6 हजार रुपये का लाभ राज्य सरकार की योजना से मिलता है। जिससे किसानों को प्रति वर्ष 12 रुपये का लाभ मिलता है।  

Subscribe here to get interesting stuff and updates!