मध्य प्रदेश में रोटावेटर समेत इन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार रोटावेटर समेत 6 कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी दे रही है। किसान 26 जून 2024 तक सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में रोटावेटर समेत इन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार ने कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी देने का फैसला लिया है। जिसके तहत कृषि विभाग ने रोटावेटर समेत 6 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसानों को यह सब्सिडी कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत दी जाएगी। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

कृषि विभाग कुल 6 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रहा है। जिसमें रोटावेटर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड बेड प्लान्टर, रिजफरो प्लान्टर, मल्टीक्रॉप प्लान्टर शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो चुकी है, जो 26 जून 2024 तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर 27 जून 2024 को लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से सब्सिडी के लिए किसानों का चयन होगा। 

आवेदन के साथ किसान को स्वयं के बैंक खाते से एक डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। डीडी बनवाने के बाद ही आप योजना में आवेदन कर पाएंगे। कृषि यंत्र रोटावेटर के लिए 5,000 रुपये और कृषि यंत्र सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल/ जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/ मल्टीक्रॉप प्लान्टर के लिए किसानों को 2,000 रुपये की धरोहर राशि जमा करनी होगी। 

योजना के लिए आवेदन करते समय किसानों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है। जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र , बी-1 की प्रति, बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि शामिल हैं। योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। किसान सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और किसान हेल्पलाइन पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!