अंबाला में किसान नेताओं को हिरासत में लेने के बाद छोड़ा, रिहाई के बाद नवदीप का सम्मान

बीती रात युवा किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा की चार महीने बाद जेल से रिहाई हुई थी। आज किसान अंबाला अनाज मंडी में नवदीप का सम्मान करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने किसानों को अंबाला में इकट्ठा नहीं होने दिया और कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया।

अंबाला में किसान नेताओं को हिरासत में लेने के बाद छोड़ा, रिहाई के बाद नवदीप का सम्मान

हरियाणा के अंबाला में आज पुलिस और किसान नेताओं के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। अंबाला में पुलिस ने किसान नेता अमरजीत सिंह मोहड़ी समेत कई किसानों को हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में सभी किसान नेताओं को रिहा कर दिया गया। जिसके बाद किसानों ने अंबाला से शंभू मोर्चा तक फतेह मार्च निकाला। इसके बाद शंभू बॉर्डर पर युवा किसान नवदीप सिंह जलबेडा और गुरकीरत सिंह का सम्मान किया गया। 

बीती रात युवा किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा की चार महीने बाद जेल से रिहाई हुई थी। आज किसान अंबाला अनाज मंडी में नवदीप का सम्मान करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने किसानों को अंबाला में इकट्ठा नहीं होने दिया और कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। हिसार-अम्बाला हाईवे पर बलाना गांव के पास बेरिकेड और बसें लगाकर किसानों का रास्ता रोका गया। किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने की खबर सुनकर वहां काफी तादाद में किसान पहुंच गये।

किसान नेता तेजवीर सिंह के मुताबिक, हिरासत में लिए गये किसान नेताओं में अमरजीत सिंह मोहड़ी, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, रंजीत सिंह राजू, गुरप्रीत सिंह संघा, बलकार सिंह, मंजीत सिंह, दलजीत सिंह, हरविंदर सिंह सहित किसान शामिल थे। किसान नेताओं के समर्थन में बारिश के बावजूद भारी संख्या में किसान हिसार-अम्बाला हाईवे पर इकट्ठा हो गए और बैरिकेड्स के सामने रास्ता खोलने के लिए प्रदर्शन पर बैठ गए। 

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अंबाला अनाज मंडी में इकट्ठा होकर किसान नवदीप का सम्मान करना चाहते हैं लेकिन पुलिस ने किसानों को वहां जाने से रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार, किसान अंबाला अनाज मंडी से शंभू बॉर्डर तक शांतिपूर्ण मार्च निकालना चाहते थे। लेकिन हरियाणा पुलिस ने सुबह से ही किसानों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। अंतत: किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सभी किसान नेताओं को छोड़ दिया। इसके बाद किसानों ने विजय मार्च निकाला। नवदीप सिंह जलबेडा और गुरकीरत सिंह की रिहाई के बाद शंभू मोर्चा पर उनका सम्मान किया गया। 

युवा किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा पहले किसान आंदोलन में वाटर कैनन बॉय के नाम से चर्चित हुआ था। 13 फरवरी से हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के सिलसिले में हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसकी रिहाई के लिए किसान संगठन काफी दिनों से संघर्ष कर रहे थे। जमानत मिलने पर मंगलवार रात को नवदीप 111 दिनों बाद जेल से बाहर आया। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!