9 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड: राकेश टिकैत

भाकियू की 20 जुलाई को सहारनपुर और 22 जुलाई को अलीगढ़ के टप्पल में किसानों के मुद्दों को लेकर महापंचायत होगी। नौ अगस्त को जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी।

9 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन ने सरकार से किसानों की लंबित मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है। साथ ही किसानों से एकजुटता का आह्वान किया है। भाकियू की 20 जुलाई को सहारनपुर और 22 जुलाई को अलीगढ़ के टप्पल में किसानों के मुद्दों को लेकर महापंचायत होगी। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नौ अगस्त को जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित सिसौली में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ अन्य जनपदों के पदाधिकारियों और किसान नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान फसल के वाजिब दाम के साथ-साथ में अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। लेकिन सरकारे उनका समाधान न कर किसानों को धोखा देने का काम कर रही है। नरेश टिकैत ने कहा कि किसान परेशान हैं और अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।  हमारा अपनी सभी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। सरकार किसानों की लंबित मांगों का जल्द से जल्द समाधान करें नहीं तो हम सरकार के विरुद्ध अपने आंदोलन को तेज करेंगे। सभी किसान इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करें।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा हम 20 जुलाई को सहारनपुर में और 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में किसान मजदूर महापंचायत करेंगे। साथ-साथ अपनी सभी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 9 अगस्त 2024 को ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। सभी स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रशासन से वार्ता कर उनका समाधान भी किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि भाकियू कार्यकता संगठन को गांवों में मजबूत करने का काम करें। आगामी सभी कार्यक्रमों की ग्राम स्तर पर तैयारी की शुरुआत करें। 

मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि हरियाणा में बिजली की समस्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हरियाणा सरकार इसका कोई हल नहीं निकाल रही है। हरियाणा में किसानों की अन्य समस्याओं भी प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही हैं। पंचायत की अध्यक्षता मेरठ से पूर्व प्रधानाध्यापक मदनपाल सिंह यादव ने की और संचालन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल सिंह मलिक द्वारा किया गया।

 

 

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!