केंद्रीय उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा से मिले इफको के एमडी, नैनो उर्वरकों और अन्य परियोजनाओं पर हुई चर्चा
इफको के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ, डॉ. यू.एस. अवस्थी ने बुधवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस बैठक में डॉ. अवस्थी ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री को इफको द्वारा विश्व में पहली बार विकसित किए गए इफको नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी तरल जैसे नैनो उर्वरकों और किसानों के लिए इफको की परियोजनाओं व पहल की जानकारी दी
इफको के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ, डॉ. यू.एस. अवस्थी ने बुधवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस बैठक में डॉ. अवस्थी ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री को इफको द्वारा विश्व में पहली बार विकसित किए गए इफको नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी तरल जैसे नैनो उर्वरकों व किसानों के लिए इफको की परियोजनाओं व पहल की जानकारी दी।
डॉ. अवस्थी ने केंद्रीय मंत्री को इफको की देश भर में चल रही ड्रोन ग्रामीण उद्यमी परियोजना और इफको नैनो ग्राम की गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इफको किसानों के लाभ के लिए विभिन्न सेवाओं को संचालित कर रही है और इन प्रयासों से किसानों की उपज और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रसायन और उर्वरक मंत्री माननीय श्री @JPNadda जी से मुलाक़ात उनके कार्यालय में हुई। इफको द्वारा विश्व में पहली बार बनाये गये नैनो उर्वरकों जैसे की इफको नैनो यूरिया प्लस व नैनो डी ए पी तरल के बारे में जानकारी दी। इफको की देश में चलायी जा रही… pic.twitter.com/oytguo2BoT
— Dr. U S Awasthi (@drusawasthi) August 21, 2024
डॉ. अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने हैंडल पर बैठक की जानकारी साझा की। एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इफको के ड्रोन ग्रामीण उद्यमी कार्यक्रम के बारे में बताया, जिसमें देशभर के 1,700 से अधिक ग्रामीण उद्यमियों को नैनो उर्वरकों के छिड़काव के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने इफको की नैनो मॉडल विलेज पहल पर भी चर्चा की जिसका लक्ष्य 800 से अधिक गांवों में नैनो उर्वरकों के उपयोग के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन देना है।
उन्होंने इफको की देश सेवा और किसानों और सहकारिता के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको हमेशा किसानों की भलाई और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए काम करती रहेगी।