आज की प्रमुख चुनावी खबरेंः राहुल ने भरा पर्चा, बॉक्सर विजेंदर भाजपा में शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को घर-घर गारंटी के प्रचार की शुरुआत की। इस पहल के तहत पार्टी देश के करोड़ों घरों में जाएगी और उन्हें अपनी गारंटी के बारे में बताएगी। खड़गे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के उस्मानपुर में इस पहल की शुरुआत करते हुए कांग्रेस पार्टी के ‘पांच न्याय 25 गारंटी’ वाले पैंफलेट वितरित किए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को घर-घर गारंटी के प्रचार की शुरुआत की। इस पहल के तहत पार्टी देश के करोड़ों घरों में जाएगी और उन्हें अपनी गारंटी के बारे में बताएगी। खड़गे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के उस्मानपुर में इस पहल की शुरुआत करते हुए कांग्रेस पार्टी के ‘पांच न्याय 25 गारंटी’ वाले पैंफलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता पांच न्याय 25 गारंटी का कार्ड लेकर करोड़ों घरों में जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि आम चुनाव में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम क्या करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी हमेशा लोगों तक पहुंचती रही है और आगे भी पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी की गारंटी की बात करते हैं लेकिन उनकी यह गारंटी कभी लोगों तक नहीं पहुंचती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया लेकिन कभी लोगों को यह नौकरियां नहीं मिलीं।
वायनाड में कांग्रेस के राहुल गांधी और सीपीआई की एनी राजा ने भरा पर्चा
केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के राहुल गांधी और सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव में वायनाड सीट पर चार लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो भी किया। सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा ने भी नामांकन से पहले रोड शो किया। राहुल गांधी के साथ मुकाबले पर उन्होंने कहा कि मुझे उनके भविष्य की चिंता नहीं है। मैं सिर्फ लोगों तक जा रही हूं और उन्हें राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी पार्टी का नजरिया बता रही हूं। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा उम्मीदवार के तौर पर मैं यहां जीतने के लिए लड़ रही हूं। एक दिन पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए राजीव गांधी की आलोचना की थी।
बॉक्स विजेंदर सिंह ने पार्टी बदली, कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए
आम चुनाव से पहले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने पार्टी बदल ली है। उन्होंने कांग्रेस को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। कई दिनों से चर्चा थी कि कांग्रेस उन्हें उत्तर प्रदेश के मथुरा से टिकट दे सकती है। मथुरा में भाजपा के टिकट पर अभिनेत्री हेमा मालिनी एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। मूलतः हरियाणा के रहने वाले विजेंदर जाट समुदाय से आते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने दक्षिण दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।
ईवीएम और वीवीपैट पर्ची के मिलान पर सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में डाले गए वोट और वीवीपीएटी मशीन से निकली पर्ची का मिलान करने के मसाले पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। एक गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इसके लिए याचिका दायर की है। जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि अगले सप्ताह मंगलवार या बुधवार को इसकी सुनवाई होगी। इसी मामले में एक और वरिष्ठ वकील गोपाल शंकर नारायण ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और अगर अभी इस पर सुनवाई नहीं हुई तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा। एडीआर की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 17 जुलाई को चुनाव आयोग से जवाब मांगा था। एडीआर ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग तथा केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का आग्रह किया था कि मतदान करने के बाद मतदाता वीवीपीएटी पर्ची से उसे वेरीफाई कर सकें।