नैनो उर्वरक पर 50 फीसदी सब्सिडी देगी गुजरात सरकार, सहकारिता दिवस पर कई ऐलान

102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ‘सहकार से समृद्धि’ सम्मेलन में केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता और कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण किया।

नैनो उर्वरक पर 50 फीसदी सब्सिडी देगी गुजरात सरकार, सहकारिता दिवस पर कई ऐलान

गुजरात सरकार किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी देगी। आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात सरकार द्वारा नैनो उर्वरक की खरीद के लिए किसानों को 50 फीसदी की सहायता राशि देने की योजना का शुभारंभ किया। साथ ही, नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड (NCOL) द्वारा निर्मित भारत ऑर्गेनिक आटा का लोकार्पण भी किया। 

102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ‘सहकार से समृद्धि’ सम्मेलन में अमित शाह ने सहकारिता और कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण किया। आज ही के दिन वर्ष 2021 में केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की गई थी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय किसानों, पशुपालकों व मत्स्य पालकों की आय को बढ़ाने और देश व दुनिया को शुद्ध खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। जल्द ही केंद्र सरकार राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाने जा रही है।  

अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) द्वारा निर्मित भारत ऑर्गेनिक आटा लॉन्च किया तथा दिल्ली के मयूर विहार में अमूल ऑर्गेनिक स्टोर का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने किसानों को नैनोफर्टिलाइजर किट भी वितरित कीं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज भी देश में 2 लाख पंचायतें ऐसी हैं जहां एक भी सहकारी संस्था नहीं है। अगले 5 वर्षों में हम इन दो लाख पंचायतों में बहुउद्देशीय पैक्स बनाने का काम करेंगे। आज देश में 65,000 क्रियाशील पैक्स में से 48,000 ने अपने आप में कुछ नई गतिविधि जोड़कर व्यवहार्य बनने की दिशा में पहल की है।

सहकारिता क्षेत्र की मजबूती के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए अमित शाह ने कहा कि सरकार ने एथेनॉल को बढ़ावा देने और मक्का उत्पादक किसानों की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार की दो बड़ी सहकारी संस्थाएं किसानों द्वारा उत्पादित मक्का को ऑनलाइन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेंगी तथा उससे एथेनॉल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल किसान समृद्ध होंगे बल्कि पेट्रोल के आयात को कम कर देश के विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इसी तरह अब भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और उपभोक्ता सहकारी संस्थाएं भी 4 प्रकार की दालों की खरीद एमएसपी पर करेंगी।

सहकारी समितियों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर जोर देते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि यदि हम सहकारी क्षेत्र के सभी आर्थिक लेन-देन सहकारी क्षेत्र में ही करेंगे तो हमें बाहर से एक पैसा भी लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने इस दिशा में गुजरात के बनासकांठा और पंचमहल जिलों में शुरू की गई पायलट परियोजनाओं की प्रगति की सराहना की। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सहकारिता क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!