किसान उत्पादक संगठनों के मेले में 18 राज्यों के एफपीओ ने प्रदर्शित किए उत्पाद
तीन दिवसीय एफपीओ मेले में 18 राज्यों के 40 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) ने भाग लेकर अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया।
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) की तरफ से दिल्ली में एफपीओ मेले का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय एफपीओ मेले में 18 राज्यों के 40 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) ने भाग लेकर अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया।
दिल्ली के हौज खास स्थित एनसीडीसी परिसर में 19 मार्च से शुरू हुए तीन दिवसीय एफपीओ का उद्घाटन सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने किया था। इस अवसर पर एनसीडीसी के एमडी पंकज कुमार बंसल तथा एसएफएसी की एमडी डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी भी मौजूद रहीं।
एफपीओ मेले में किसान उत्पाद संगठनों ने कृषि और जैविक उत्पादों के साथ-साथ ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प और लोक कलाओं से जुड़े अपने उत्पादों को भी प्रदर्शित किया। लोगों ने किसानों द्वारा जैविक विधि से तैयार क्रीम, साबुन, गुलाल, मसाले व खाने-पीने की अन्य चीजों की खरीदारी की।
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम एफपीओ को बाजार मुहैया कराने और आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। इस मेले का आयोजन इन्हीं प्रयासों के तहत किया गया। जहां एफपीओ के उत्पादों को बिक्री और बाजार से जुड़े का मंच प्रदान किया गया।