कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सौंपा संकल्प-पत्र, विभागों का औचक निरीक्षण किया

कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो 100 दिन का टास्क हमें दिया है, जिसको हम तत्काल प्रारंभ कर रहे हैं। 'मोदी जी की गारंटी' वही हमारा रोडमैप है, उसे हमें पूरा करना है।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सौंपा संकल्प-पत्र, विभागों का औचक निरीक्षण किया

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालयों का कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने दोनों मंत्रालय के आला अधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का संकल्प-पत्र सौंपा और इसे हर हाल में पूरा करने को कहा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो 100 दिन का टास्क हमें दिया है, जिसको हम तत्काल प्रारंभ कर रहे हैं। 'मोदी जी की गारंटी' वही हमारा रोडमैप है, उसे हमें पूरा करना है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान कल्याण के प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए आज से ही काम प्रारंभ होगा। हम सब मिलकर खेती और किसानों के कल्याण के काम में अभी से जुटते हैं। सरकार किसानों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएगी। मेरे साथी मंत्रीगण और अधिकारी एक टीम के रूप में मिलकर काम करेंगे।

कृषि मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक दौरा किया और सफाई कर्मचारियों, लिफ्ट मैन सहित विभिन्न स्तरों के कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमें अपनी टीम के हर सदस्य के टेलेंट का सर्वोच्च उपयोग करना है। जो अनुभवी हैं, विशेषज्ञ हैं उनका मार्गदर्शन लेना है।

शिवराज सिंह चौहान ने कृषि एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का भी दौरा किया। वहां उन्होंने विभिन्न राज्यों में फसल उत्पादन एवं सूखे की स्थिति से निपटने को लेकर तैयारी सहित देश के कृषि परिदृश्य की समीक्षा के लिए सुविधाओं का अवलोकन किया।

मध्यप्रदेश को कृषि क्षेत्र में तीव्र विकास दर के रास्ते पर आगे बढ़ाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का केंद्र में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री बनना इस सरकार में बड़ा बदलाव है। उन्होंने अधिकारियों से कहा, "मैं आपका सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं, मैं सब चीजें समझे बिना दिल्ली नहीं छोड़ूगा। भले ही प्रेजेंटेशन दो घंटे नहीं, चार छह घंटे चले लेकिन मुझे पूरी जानकारी चाहिए, मैं आज देर शाम तक मंत्रालय में ही बैठकें करूंगा।"

कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का संकल्प-पत्र उन्हें सौंपा और सभी से इसे पूरा करने की दिशा में काम करने को कहा। कृषि मंत्री ने कहा कि भारत कृषि क्षेत्र में अद्भुत काम कर रहा है, इसे और बेहतर करना है। अन्नदाता का कल्याण और उनकी जिंदगी बदलना ही हमारा मिशन है।

आज रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी ने भी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव मनोज आहूजा, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव हिमांशु पाठक और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्रियों का स्वागत किया।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!