उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताव शाही ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। सूर्यप्रताव शाही का कहना है, "बाजार में दाल की कीमत 100 रुपये किलो से ज्यादा कहीं नहीं है।" मंगलवार को यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताव शाही राजधानी लखनऊ के लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उनके साथ राज्य कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख भी थे। वह प्रदेश में प्राकृतिक खेती के विकास की रणनीतियों के संबंध में बात कर रहे थे। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बाजर में दाल की कीमत 100 रुपये किलो से ज्याद नहीं है।
हद तो तब हो गई है, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा, "कहां मिल रही 100 रुपये दाल, हमें भी बताएं।" जिसके जवाब में कृषि मंत्री हंसने लगे। दालों की महंगाई पर उनका यह जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि देश के बड़े सूबे के कृषि मंत्री को दाल का भाव भी मालूम नहीं है। यूजर्स ये तक कह रहे हैं कि अगर उन्हें आटे-दाल का भाव भी नहीं पता तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी कृषि मंत्री के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोकसभा नतीजों ने इन लोगों को आंटे तेल का भाव तो बता दिया। अगले विधानसभा चुनाव के नतीजे इनको दाल का भाव भी बता देंगे।"