खेती-किसानी में बुआई, जुताई और बिजाई जैसे कठिन कार्यों को आसान बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने "सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन" योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देने का फैसला किया है। इससे न सिर्फ किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि कृषि कार्य भी सरल हो जाएंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी।
कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य में करीब 66 हजार किसानों को 200 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसान 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु, सीमांत और महिला किसानों को ट्रैक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50 फीसदी और अन्य श्रेणी के किसानों को 40 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा। लघु और सीमांत किसानों को आवेदन से पहले जन आधार में अपनी श्रेणी दर्ज कराना अनिवार्य है।
किसान 'राज किसान साथी पोर्टल' पर ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य में प्रचलित सभी प्रकार के ट्रैक्टर संचालित कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा, जैसे रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, आदि। सत्यापन के बाद अनुदान राशि किसान के जन आधार से जुड़े बैंक खाते में जमा की जाएगी।
एक जन आधार पर एक ही आवेदन स्वीकार होगा। तीन साल की अवधि में एक किसान को एक प्रकार के यंत्र पर केवल एक बार अनुदान मिलेगा।