पंजाब में धान की सरकारी खरीद 57 फीसदी पूरी हो चुका है। राज्य की मंडियों में अब तक 111 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई है, जिसमें से करीब 105 लाख टन धान की सरकारी खरीद जा चुका है। वहीं, किसानों को 22,047 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। बुधवार को पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया अगले 8 से 10 दिनों में धान खरीद का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान पंजाब में 185 लाख टन धान खरीद का अनुमान है।
लाल चंद कटारूचक ने कहा कि 5 नवंबर तक राज्य में 64.5 लाख टन से अधिक धान की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही मंडियों में बचा हुआ धान की लिफ्ट कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में कुल 5063 राइस मिलें है, जिसमें में 4752 मिलों ने धान की धान मिलिंग के लिए आवेदन किया था। 4589 मिलों को धान अलॉट कर दिया गया है। जिसमें से 4439 मिलें मंडियों में धान की लिफ्टिंग कर रही हैं।
लाल चंद कटारूचक ने राज्य में धान खरीद के दौरान पेश आ रही दिक्कतों और राज्य में स्टोरेज की समस्या के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने राज्य में धान की स्टोरेज के लिए अब तक 18 लाख टन जगह बनाई है लेकिन यह अभी भी कम है। राज्य सरकार ने केंद्र से आग्रह किया है कि जल्द और जगह बनाई जाए, ताकि धान का उठान समय रहते पूरा किया जा सके।