भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को बुधवार को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर हिरासत में ले लिया था। वह ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। राकेश टिकैत को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर रोका और उन्हें टप्पल पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इस बीच, टिकैत ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। टिकैत आगे-आगे और पुलिस पीछे दौड़ती नजर आई।
आखिरकार किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने राकेश टिकैत को छोड़ दिया। साथ ही नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल से जेल भेजे गए सभी 123 किसानों को भी रिहा कर दिया गया है। इनमें किसान नेता पवन खटाना, सुखबीर खलीफा, सुनील फौजी, रुपेश वर्मा, बॉबी नागर, अमन ठाकुर शामिल थे। इन किसानों को छुड़वाने के लिए ही ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत बुलाई गई थी।
पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से ग्रेटर नोएडा जा रहे किसानों को भी पुलिस ने रोका जबकि कई किसान नेताओं को उनके घरों से ही नहीं निकलने दिया।
बुधवार को ग्रेटर नोएडा में बड़ी तादाद में किसान जुटना शुरू हो गये थे। राकेश टिकैत को हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद महापंचायत में हलचल बढ़ गई। महापंचायत के मंच से किसानों ने ऐलान किया है कि अगर एक घंटे में राकेश टिकैत नहीं पहुंचे तो किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल की तरफ कूच करेंगे।
इस बीच, पुलिस ने लुकसर जेल में बंद 123 किसानों को रिहा कर दिया। बीकेयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि किसानों की रिहाई के बाद ग्रेटर नोएडा के अलावा अन्य स्थानों से धरना हटा लिया गया है। लेकिन जीरो प्वाइंट पर धरना जारी रहेगा। अन्य मुद्दों पर प्रशासन से वार्ता जारी है।
हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के लिए जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हमें जबरन रोका। सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें दबाने की कोशिश कर रही है।" टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे। अगर अधिकारियों का यह रवैया जारी रहा, तो किसान आंदोलन और तेज हो जाएगा।
इससे पहले मंगलवार को बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सिसौली में किसानों की आपात बैठक बुलाकर नोएडा के किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया था। बीकेयू ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के कार्यकर्ताओं से बुधवार को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर इकट्ठा होने का आह्वान किया था।