राजस्थान में भाजपा सरकार पीएम सम्मान निधि की राशि बढ़ाने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपये दे रही है। लेकिन राजस्थान के किसानों को 8 हजार रुपये हर साल मिलेंगे।
शनिवार को राजस्थान के सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में किसान सम्मान निधि बढ़ाने की जानकारी दी। इसे लोकसभा चुनाव में भाजपा को राजस्थान में हुए 11 सीटों के नुकसान और किसानों की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। चुनाव परिणाम आते ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसानों की सुध ली।
इससे पहले राजस्थान के बजट में राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि बढ़ाने का ऐलान किया था। इससे राजस्थान सरकार पर हर साल 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपये की वृद्धि की गई। जिससे किसानों के लिए केंद्र सरकार की 6 हजार रूपए की सालाना राशि बढ़कर अब हुई 8 हजार रुपये। अन्नदाताओं के सर्वांगीण उन्नयन हेतु प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।"
भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसान सम्मान निधि को हर साल बढ़कर 12 हजार रुपये करने का वादा किया था। इस वादे के अनुसार, आने वाले वर्षों में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी होगी।