हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह हरियाणा में किसानों की सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जा रही है, उसी तरह पंजाब सरकार भी एमएसपी पर फसल खरीदने का ऐलान करे।
चंडीगढ़ में संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वह कदम उठा रही है, जिससे किसानों को मजबूत किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा सरकार किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है।
किसान आंदोलन के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में सीएम सैनी ने कहा कि पंजाब के सीएम को किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उन्हें भरोसा दिलाना चाहिए कि उनकी फसलें एमएसपी पर खरीद जाएगी। उन्होंने कहा, "मैं पंजाब के सीएम से कहना चाहता हूं कि किसानों पर लाठियां न चलाएं, बल्कि उन्हें सशक्त बनाएं।"
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और किसानों का दर्द समझते हैं। पहले हरियाणा में 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर होती थी, लेकिन अब हम सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलती है और लोगों को इस बात का एहसास हो गया है। इसलिए देश की जनता ने इस पार्टी को नकार दिया है।
गौरलतब है कि विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच गत सोमवार को वार्ता टूटने के बाद पंजाब में किसान नेताओं पर छापेमारी और हिरासत में लेने की कार्रवाई की गई, जिसकी किसान संगठनों और राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है। हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसान पिछले साल भर से एमएसपी की कानूनी गांरटी समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें दिल्ली कूच करने की अनुमति नहीं दी।