पंजाब में किसानों को डीएपी (डाइ-अमोनियम फॉस्फेट) और अन्य उर्वरकों के साथ जबरन अन्य कृषि उत्पाद बेचने वाले इनपुट डीलर्स और दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पंजाब सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
अगर कोई भी इनपुट डीलर किसानों को डीएपी के साथ अन्य उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर करता है, तो किसान इन हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा, किसान डीएपी उर्वरक की अधिक कीमत, अवैध जमाखोरी, और कालाबाजारी जैसी समस्याओं की भी शिकायत कर सकते हैं।
इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत
- शिकायत दर्ज कराने के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कॉल कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप के जरिए शिकायत करने के लिए +91-98555-01076 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि सरकार किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि कोई दुकानदार या डीलर कृषि उत्पादों के साथ टैगिंग करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।