बिहार में अरहर की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर हैं। राज्य में अरहर की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने खरीफ अरहर प्रोत्साहन कार्यक्रम 2024-25 की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत किसानों को अरहर की खेती के लिए 3600 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जा रहा है। बिहार कृषि विभाग किसानों को सब्सिडी पर अरहर के बीज भी उपलब्ध करवा रह है। इसके लिए किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
खरीफ अरहर प्रोत्साहन कार्यक्रम 2024-25 का संचालक राज्य के सभी 38 जिलों में किया जा रहा है। योजना का कार्यान्वयन क्लस्टर में किया जाएगा, जिसमें एक क्लस्टर 25 एकड़ का होगा। वहीं, किसान कम से कम एक एकड़ और अधिक से अधिक दो एकड़ की खेती पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। अरहर की खेती पर कृषि विभाग 3600 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान दे रहा है। इसमें 10 वर्ष से अधिक पुराने बीज 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिए जा रहे हैं। वहीं, प्रमाणित बीज उत्पादन प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग ने 5000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 2980 क्विंटल अरहर का प्रमाणित बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
अरहर के बीजों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान बिहार कृषि विभाग की आधिक आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवदेन कर सकते हैं। इसके अलावा योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्रीय कृषि पदाधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है।