हरियाणा में धान की सीधी बुवाई (डीएसआर) पर कृषि विभाग किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दे रहा है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 10 जुलाई, 2024 तक "मेरी फसल-मेरा ब्यौरा" पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/ पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण कराने के लिए किसानों के पास फैमिली आईडी होना जरूरी है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाता में भेज दी जाएगी।
जानकारी के अनुसान, कृषि विभाग ने इस साल 3.02 लाख एकड़ में धान की सीधी बुवाई करने का लक्ष्य रखा है। जबकि, पिछले साल यह लक्ष्य 2.25 लाख एकड़ था। इस योजना के लिए कृषि विभगा ने 120.80 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। धान की सीधी बुवाई करके किसान पानी की खपत को 20 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। ऐसे में कृषि विभाग किसानों को धान की सीधी बुवाई के लिए प्रेरित कर रहा है।
बुवाई मशीन पर भी मिल रही सब्सिडी
धान की बुवाई पर प्रोत्साहन राशि के अलावा कृषि विभाग किसानों को बुवाई की मशीन (डीएसआर मशीन) पर भी सब्सिडी दे रही है। किसानों को मशीन पर 40 फीसदी अनुदान राशि दी जा रही है। इसके लिए किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.agriharyana.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या संबंधित खंड कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।