राजस्थान में आगामी रबी सीजन के लिए उर्वरकों की मांग तेजी से बढ़ गई है। इस बढ़ती मांग के चलते राज्य में उर्वरकों की कालाबाजारी और नकली उर्वरकों का व्यापार भी धड़ल्ले से चल रहा है। सरकारी अभियान और कार्रवाई के बावजूद नकली और घटिया उर्वरकों की बिक्री के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान कृषि विभाग इन दिनों विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत, सोमवार को अलवर जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की। कृषि विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकारियों ने झाडोली गांव के निवासी आस मोहम्मद के घर से 84 बैग नकली डीएपी खाद (इफको मार्का) और 230 बैग बिना मार्का वाले उर्वरक बरामद किए। इसके अलावा 15 खाली बैग इफको मार्का और 60 खाली बैग बिना मार्का भी जब्त किए गए।
सभी नकली उर्वरकों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। आस मोहम्मद के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।