कृषि प्रशिक्षण के लिए विदेश जाएंगे राजस्थान के 100 युवा किसान, ऐसे होगा चयन  

राजस्थान सरकार ने 'नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम' के तहत 100 युवा किसानों को 2024-25 में विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजने का निर्णय लिया है। चयनित किसान कृषि और पशुपालन में नवाचार सीखेंगे। 80 किसान कृषि और 20 डेयरी क्षेत्र से होंगे। चयन के लिए विभिन्न मापदंड तय किए गए हैं

राजस्थान सरकार ने किसानों की जानकारी बढ़ाने के लिए 'नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम' शुरू करने का निर्णय लिया है। इस प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024-25 में 100 युवा और प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा। प्रोग्राम के पहले चरण में चयनित युवा किसानों को उन देशों में भेजा जाएगा जहां कृषि और पशुपालन में नई तकनीकों और नवाचारों का उपयोग हो रहा है। चयनित 100 युवा किसानों से 80 कृषि क्षेत्र और 20 डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र से होंगे।

कृषि क्षेत्र में आवेदन करने वाले किसानों की उम्र 50 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष से कम निर्धारित की गई है। इसके अलावा, वैध पासपोर्ट होना भी अनिवार्य है। इस कार्यक्रम के तहत कोटा संभाग से 9 प्रगतिशील युवा कृषि और 1 युवा डेयरी क्षेत्र से, जयपुर संभाग से 12 कृषि और 4 डेयरी क्षेत्र से, तथा भरतपुर संभाग से 10 कृषि और 1 युवा डेयरी क्षेत्र से चयनित किया जाएगा। इसी तरह अन्य संभागों और जिलों से भी प्रगतिशील युवा किसानों और पशुपालकों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा। 

उद्यान विभाग, अजमेर की उप निदेशक आरती यादव ने बताया कि 'नॉलेज इनहांसमेन्ट प्रोग्राम' के तहत चयन प्रक्रिया के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं, जैसे कि किसान के पास कम से कम एक हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए और वह पिछले 10 वर्षों से खेती कर रहा हो। किसान द्वारा संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन, फार्म पोंड, डिग्गी आदि जैसी उच्च कृषि तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा हो।

उप निदेशक ने बताया कि युवा किसानों को अलग-अलग मापदंडों के लिए अंक दिए जाएंगे। इनमें एक हैक्टेयर कृषि भूमि होने पर 5 अंक, 10 साल से खेती कर रहे कृषक को 10 अंक, कृषि में उच्च तकनीक के उपयोग के लिए 20 अंक, कृषि क्षेत्र में जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कृषक को 20 अंक, पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, वाटर यूजर एसोसिएशन, कृषि मंडी आदि में पिछले 10 वर्षों में किसी पद पर रहनेे या एफपीओ सदस्य होने पर 15 अंक, 50 वर्ष से कम आयु होने पर 10 अंक, किसी तरह का आपराधिक प्रकरण नहीं होने पर 5 अंक, 10वीं उत्तीर्ण होने के 10 अंक एवं वैध पासपोर्ट होने पर 5 अंक मिलेंगे।

डेयरी और पशुपालन के क्षेत्र में भी चयन के लिए मापदंड तय किए गए हैं। इसमें किसान के पास 20 गाय-भैंस या 10 ऊंट या 50 भेड़-बकरी होनी चाहिए। इसके साथ ही, किसान पिछले 10 वर्षों से पशुपालन के पेशे में जुड़ा होना चाहिए और उच्च तकनीकों का उपयोग कर रहा होना चाहिए। डेयरी क्षेत्र में किसान का चयन जिला या राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ हो तथा जिसकी अपने क्षेत्र में प्रगतिशील पशुपालक के रूप में पहचान हो।

इन मापदंडों को पूरा करने वाले युवा प्रगतिशील किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से राजकिसान साथी पोर्टल पर 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए युवा कृषक कृषि, उद्यान अथवा पशुपालन विभाग में संपर्क कर सकते हैं।