रबी सीजन में बढ़ी गेहूं की बुवाई, लेकिन दालों व तिलहन की बुवाई को झटका

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 13 दिसंबर तक, रबी फसलों की बुवाई सामान्य क्षेत्र (पिछले पांच वर्षों के औसत) 635.6 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 558.8 लाख हेक्टेयर यानी लगभग 88 प्रतिशत क्षेत्र में पूरी हो चुकी थी। एक साल पहले इसी अवधि तक 556.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की बुवाई हुई थी।

रबी सीजन की बुवाई पूरी होने की तरफ बढ़ रही है। अब तक प्राप्त सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गेहूं की बुवाई का क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले 3.15 फीसदी बढ़कर 293.11 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। गेहूं की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक होने के कारण किसानों का रुझान गेहूं की तरफ बढ़ा है जबकि सरसों व मूंगफली जैसी तिलहन फसलों का क्षेत्र घटा है। इसके पीछे तिलहन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को वजह माना जा रहा है।

गेहूं का क्षेत्र बढ़ने से अच्छी फसल की उम्मीद है। इससे सरकार को गेहूं व आटे की कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी। हालांकि, मौसम के मिजाज पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। गेहूं अलावा रबी की कई दलहन व तिलहन फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले घटा है। इससे दालों व खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता लाने की कोशिशों को झटका लग सकता है।

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 13 दिसंबर तक, रबी फसलों की बुवाई सामान्य क्षेत्र (पिछले पांच वर्षों के औसत) 635.6 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 558.8 लाख हेक्टेयर यानी लगभग 88 प्रतिशत क्षेत्र में पूरी हो चुकी थी। एक साल पहले इसी अवधि तक 556.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की बुवाई हुई थी।

तिलहन का क्षेत्र 5.5 फीसदी घटा 

आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल नवंबर में कम ठंड पड़ने और बुवाई में देरी के बाद रबी फसलों की बुवाई जोर पकड़ चुकी है। लेकिन तिलहन फसलों की बुवाई को झटका लगा है। रबी की तिलहन फसलों का कुल रकबा पिछले साल 96.96 लाख हेक्टेयर था जो इस बार 5.53 प्रतिशत घटकर 91.60 लाख हेक्टेयर रह गया। सरसों का क्षेत्र पिछले साल के 90.40 लाख हेक्टेयर से 5.35 प्रतिशत घटकर 85.56 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि मूंगफली का रकबा 2.81 लाख हेक्टेयर से 6.76 प्रतिशत घटकर 2.62 लाख हेक्टेयर है।

सरसों के रकबे में गिरावट का मुख्य कारण नवंबर में ठंड कम पड़ना और गेहूं को मिला रहा बेहतर दाम है। इस कारण प्रमुख सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान में किसानों का रुझान गेहूं की तरफ बढ़ा है। राजस्थान में गेहूं के एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल के अलावा 125 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस के चलते भी किसान सरसों की बजाय गेहूं की बुवाई कर रहे हैं।

दलहन के क्षेत्र में मामूली गिरावट

रबी सीजन में दलहन की बुवाई का कुल क्षेत्र पिछले साल के 123.71 लाख हेक्टेयर से थोड़ा कम 123.27 लाख हेक्टयर रहा है। चने की बुवाई का क्षेत्र करीब दो फीसदी बढ़कर 86 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। लेकिन उड़द का रकबा 17.36 फीसदी घटकर 3.19 लाख टन रह गया। रबी मूंग की बुवाई का क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले घटकर आधे से भी कम 44 हजार हेक्टेयर रह गया है। दालों का बेहतर भाव न मिलने से किसानों का रुझान दलहन की तरफ घटा है।   

मोटे अनाजों की बुवाई भी पिछड़ी

रबी सीजन में श्री अन्न और मोटे अनाजों की बुवाई का क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले 4.20 फीसदी घटकर 38.75 लाख हेक्टेयर रहा है। इनमें सबसे ज्यादा 20 फीसदी से अधिक की गिरावट बाजारा और जौ की बुवाई में दर्ज की गई है। हालांकि, मक्का की बुवाई का क्षेत्र 12.04 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 12.10 लाख हेक्टेयर हो गया है।   

 Progress of area coverage under Rabi crops as on 16th December 2024

(Area in lakh hectare)

S.No. Crops Normal Rabi Area (DES) Area Sown Difference Difference (%)
2024-25 2023-24
1 Wheat 312.35 293.11 284.17 8.94 3.15
2 Rice 42.02 12.07 11.39 0.68 5.97
3 Pulses 140.44 123.27 123.71 -0.44 -0.36
a Gram 100.99 86 84.42 1.58 1.87
b Lentil 15.13 16.03 16.29 -0.26 -1.60
c Fieldpea 6.5 8.5 8.64 -0.14 -1.62
d Kulthi 1.98 2.65 3.29 -0.64 -19.45
e Urdbean 6.15 3.19 3.86 -0.67 -17.36
f Moongbean 1.44 0.44 1.18 -0.74 -62.71
g Lathyrus 2.79 2.82 3.07 -0.25 -8.14
h Other Pulses 5.46 3.63 2.97 0.66 22.22
4 Shri Anna & Coarse cereals 53.82 38.75 40.45 -1.7 -4.20
a Jowar 24.37 19.75 19.98 -0.23 -1.15
b Bajra 0.92 0.11 0.14 -0.03 -21.43
c Ragi 0.68 0.46 0.49 -0.03 -6.12
d Small Millets 0.11 0.14 0 0.14  
e Maize 22.11 12.1 12.04 0.06 0.50
f Barley 5.63 6.19 7.81 -1.62 -20.74
5 Oilseeds 86.97 91.6 96.96 -5.36 -5.53
a Rapeseed & Mustard 79.16 85.56 90.4 -4.84 -5.35
b Groundnut 3.82 2.62 2.81 -0.19 -6.76
c Safflower 0.72 0.57 0.57 0 0.00
d Sunflower 0.76 0.32 0.3 0.02 6.67
e Sesamum 0.58 0.08 0.16 -0.08 -50.00
f Linseed 1.93 2.26 2.52 -0.26 -10.32
g Other Oilseeds 0 0.2 0.21 -0.01 -4.76
  Total Crops 635.6 558.8 556.67 2.13 0.38