चालू रबी मार्केटिंग सीजन (2023-24) में गेहूं की सरकारी खरीद 150 लाख टन को पार कर चुकी है। रूरल वॉयस को मिली जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल, 2023 तक 149.75 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी थी। राज्यों के ताजा आंकड़े जोड़ने पर गेहूं की सरकारी खरीद 150 लाख टन को पार कर गई है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 22 अप्रैल तक 126.71 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी। सरकार ने चालू रबी मार्केटिंग सीजन के लिए 341.50 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है।
पंजाब में गेहूं की कटाई देर से शुरू होने के चलते मंडियों में आवक में भी देरी हुई। इसके बावजूद सरकारी खरीद बेहतर चल रही है। वहीं सरकारी खरीद में बड़ा योगदान करने वाले मध्य प्रदेश में खरीद में उतनी तेज नहीं है। जबकि मध्य प्रदेश में कटाई काफी पहले ही शुरू हो गई थी और आवक भी पहले से हो रही है। पिछले रबी मार्केटिंग सीजन (2022-23) में सरकार ने 444 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा था लेकिन सरकारी खरीद केवल 187.92 लाख टन तक ही पहुंच सकी थी। इससे पहले साल 2021-22 में 433.44 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी।
पिछले रबी सीजन में फसल पकने के पहले तापमान में हुई अचानक बढ़ोतरी के चलते गेहूं के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई थी और उसके चलते सरकारी खरीद एक दशक से भी नीचे के स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं गेहूं की कीमतें 2015 रुपये प्रति क्विटंल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुकाबले दिसंबर 2022 में 3000 रुपये प्रति क्विटंल को पार कर गई थी। चालू रबी मार्केटिंग सीजन (2023-24) के लिए गेहूं का एमएएसपी 2125 रुपये प्रति क्विंटल है।
यह भी पढ़ेंः वैश्विक बाजार में डीएपी की कीमत गिरकर 553 डॉलर और यूरिया की 315 डॉलर तक आई
खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 22 अप्रैल, 2023 तक पंजाब में 61.07 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। वहीं पंजाब राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड के 24 अप्रैल तक के आंकड़ों में बताया गया है कि 72.07 लाख टन गेहूं की खरीद को हो चुकी है। पिछले सीजन में पंजाब में गेहूं की कुल सरकारी खरीद 96.45 लाख टन रही थी। इस साल पंजाब में सरकारी खरीद 100 लाख टन पार करने की संभावना है। साल 2021-22 में पंजाब में गेहूं की सरकारी खरीद 132.2 लाख टन रही थी।
आंकड़ों के मुताबिक, 22 अप्रैल तक हरियाणा में 47.43 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है। वहीं मध्य प्रदेश में इस तारीख तक 40.18 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है। देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल तक 80,931 टन गेहूं की ही सरकारी खरीद हुई है। वहीं राजस्थान में 17,043 टन, चंडीगढ़ में 6,883 टन, हिमाचल प्रदेश में 577 टन, उत्तराखंड में 88 टन और बिहार में 160 टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, 22 अप्रैल तक की कुल 149,75,213 टन गेहूं की सरकारी खरीद में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 3,86,969 टन गेहूं खरीदा है। जबकि राज्यों की एजेंसियों ने 145,88,244 टन गेहूं की खरीद की है। इस दौरान मंडियों में कुल 185.46 लाख टन गेहूं की आवक हुई।
यह भी पढ़ेंः एमएसपी से नीचे आया मक्का का भाव, रबी फसल की आवक बढ़ने से 600 रुपये तक लुढ़का
चालू सीजन में राज्यों में गेहूं की कीमत के मामले में मध्य प्रदेश में काफी अंतर है। वहां 2125 रुपये के एमएसपी के मुकाबले गेहूं की बाजार कीमत 1800 रुपये से 2700 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही हैं। हरियाणा में गेहूं की कीमत 2125 से 2130 रुपये प्रति क्विंटल रही। उत्तर प्रदेश में 2110 से 2250 रुपये प्रति क्विटंल रही। जबकि राजस्थान में गेहूं की कीमतें 1850 रुपये से 2601 रुपये प्रति क्विटंल रही।